Loading...
अभी-अभी:

नागरिकों ने चुनाव बहिष्कार के बैनर लगाकर प्रशासन को दी चेतावनी

image

Nov 18, 2018

संदेश पारे - हरदा के पिलियाखाल में रहने वाले लोग पिछले कई सालों से मूलभूत सुविधाओं के अभाव में जीवन बसर कर रहे हैं। हर बार नेताओं और अधिकारियों को शिकायत करने के बाद भी क्षेत्र में सुविधाओं के ना मिलने से नाराज लोगों ने हंगामा कर आज सुबह अपने मोहल्ले के मुख्य मार्ग पर विकास नही तो वोट नही के दो बड़े बड़े बेनर लगाकर वोट मांगने आने वाले नेताओं को क्षेत्र में आने से रोकने का निवेदन किया है।

लोगों का कहना है कि हमारे द्वारा लगातार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया है। वाबजूद इसके कोई ध्यान नहीं दिया गया है। आज मजबूर होकर यह निर्णय लेने पड़ा है। उधर वार्ड के लोगों के चुनाव बहिष्कार करने को लेकर हंगामा करने और बैनर लगाने की सूचना मिलने पर जिला प्रशासन की सांस फूल गई। आनन फानन में नगर पालिका के सीएमओ ओर तहसीलदार को वार्ड के लोगों से मिलकर उन्हें समझाने का प्रयास किया जा रहा है।वही वार्ड के लोगों को कहना कि इस बार चाहे जिस तरह से भी हमे मनाने का प्रयास किया जाए जब तक हमारी मूलभूत सुविधाओं को हल नहीं किया जाता हम चुनाव का बहिष्कार करेंगे।