Loading...
अभी-अभी:

बारिश से कटंगी शहर हुआ जलमग्न, 15 लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला

image

Aug 29, 2018

पीयुष दीक्षित : 24 घंटे कि लगातार बारिश से कटंगी शहर पूरा जलमग्न हो गया है। यहां की जनता की माने तो स्थानीय विधायक के डी देशमुख और जनप्रतिनिधियों की लापरवाही के चलते जनता को मुसीबतों का ज्यादा सामना करना पड़ रहा है क्योंकि शहर में पानी निकासी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने के कारण लोगों के घर में 4 5 फिट तक पानी घुस गए हैं। आज कटंगी तहसील के अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में वर्षा के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। 

इन गांवो में घुसा पानी 
बता दें कटंगी के कतरकना मार्ग पर लगभग 15-20 मकानों के अंदर 2 फीट पानी घुस गया गया है। एवं सिंधी कॉलोनी के 6-7 मकानों के अंदर 2—3 फुट पानी घुस गया है ग्राम सावंगी में 4-5 मकानों के अंदर पानी घुसा है। ग्राम चीचगांव अंतर्गत रामनगर में मंडी के पीछे वाले रिहायशी इलाके में लगभग 7-8 मकानों में पानी घुस चुका था। ग्राम पाथावाडा में मानेगांव मार्ग पर बस्ती में 3-4 मकानों में पानी घुस गया है इसके अलावा लगभग लगभग बहुत से गावो के निचले रिहायशी इलाकों में पानी मकानों में घुसने की आशंका है।

15 लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला
आज श्रीमान SDM महोदय की उपस्थिति में ग्राम बड़गांव में नाले के टापू पर फंसे लगभग 15 लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया है। आज दिन भर sdm ऋषभ जैन थाना प्रभारी प्रमोद साहू मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीकांत पाटर ने पैदल घूम घूमकर जनसामान्य का हाल चाल जानकर लोगो को सुरक्षित रहने के निर्देश दिए।