Loading...
अभी-अभी:

15 अगस्त के नाम पर बच्चों को बनाया सफाई कर्मी, करवाई नालियां साफ

image

Aug 15, 2018

अमित निगम - रतलाम जहां एक और पूरा देश हमारी आजादी की 72 वीं वर्षगांठ कल मनाने जा रहा है तो इसी आजादी के नाम पर एक ही स्कूल के शिक्षकों के द्वारा बच्चों के साथ गुलाम बंधकों जैसा व्यवहार करते 15 अगस्त के नाम पर स्कूल की नालियां साफ कराई गई और झाड़ू लगवाई गई बच्चों के हाथ में में कलम और पुस्तकें होने के बजाय दिखे नाली साफ करने के लिए फावड़ा एवं अन्य संसाधन तथा झाड़ू यह बच्चे शिक्षकों के निर्देश पर अपनी पढ़ाई छोड़ कर सफाई कर्मियों का काम कर रहे थे और कुछ शिक्षिकाएं इन पर निगाह रख कर इन्हें निर्देशित कर रही थी।

बच्चो की जान जोखिम में डाल करवाई गई सफाई

यही नहीं जिस स्थान पर यह बच्चे यह कार्य कर रहे थे वहां पर घनी-घनी घास  और झाड़ियां थी और इन झाड़ियों में बारिश के मौसम के दौरान सांप बिच्छू आदि भी हो सकते थे परंतु शिक्षकों को इस बात से कोई सरोकार नहीं था कि बच्चों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है कोई भी जहरीला जीव-जंतु ने काट सकता है शिक्षकों को सिर्फ मतलब था हैंडपंप और उसके आसपास की नाली की सफाई और पानी की व्यवस्थित निकासी से पूरा मामला है।

बच्चो को बना डाला सफाई कर्मी

रतलाम के  बड़बर स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय का जब स्वराज एक्सप्रेस  ने सहायक शिक्षक  से कहा कि  आप बच्चों से ऐसा काम क्यों करवा रहे हैं किसी को भी पैसे देकर यह काम करवा सकते थे तो वहां पर उपस्थित सहायक शिक्षक का जवाब था हमारे पास इस प्रकार का कोई फंड नहीं आता है और ना ही हमारे पास चपरासी है कुल मिलाकर बेशर्मी भरा जवाब जबकि शिक्षक चाहते तो स्वयं अपनी जेब से 10 या 20 आपस में एकत्रित कर कर यह कार्य करवा सकते थे परंतु उन्होंने बच्चों के साथ या काम करवाना उचित समझा और 15 अगस्त की पूर्व संध्या पर बच्चों को बना डाला सफाई कर्मी मजदूर जहां एक और शिवराज सिंह चौहान स्कूलों को लेकर बेहद संजीदा हैं।

सख्त कार्रवाई की मांग

बच्चों की शिक्षा और पढ़ाई की बातें करते आ रहे हैं उन्हें देश भी देते आ रहे हैं परंतु उसके पश्चात भी बच्चों के साथ गुलामों जैसा व्यवहार किया जा रहा है जब इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी से चर्चा की गई तो उन्हें  उन्होंने बताया कि आपके द्वारा मामला संज्ञान में आया है तथा तत्काल उन्होंने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह तत्काल मौके पर जाएं और जांच कर कर सख्त कार्रवाई करें।