Loading...
अभी-अभी:

कांग्रेस ने सीएम शिवराज सरकार के खिलाफ पीएससी घोटाले को लेकर किया घेराव

image

Aug 22, 2018

संदीप मिश्रा - चुनावी साल में कांग्रेस ने सीएम शिवराज सरकार के खिलाफ पूरी तरह से मोर्चा खोल दिया है व्यापमं घोटाले के साथ ही अब कांग्रेस ने पीएससी घोटाले को लेकर सीएम शिवराज को घेरा है दरअसल व्यापमं घोटाले के मुख्य आरोपी डॉ. जगदीश सागर की डायरी से इस बात का खुलासा हुआ है कि जगदीश सागर ने पीएसएसी के पदों का भी सौदा किया था इस मामले को लेकर प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने सीएम शिवराज पर निशाना साधा है।

पत्र लिख कर की जांच की मांग

इंदौर में कांग्रेस महासचिव ने कहा कि यह बात साबित हो चुकी है कि व्यापमं के साथ ही पीएससी परीक्षा में भी घोटाला हुआ है और डायरी में मामाजी और वीआईपी के लिए इंतजाम करने का भी जिक्र है दिग्गी ने कहा कि प्रदेश में मामा किसे कहा जाता है यह बात सभी जानते हैं वहीं कांग्रेस महासचिव ने कहा कि वे इस मामले में प्रर्वतन निदेशालय और सीबीआई डायरेक्टर को पत्र भी लिखेंगे और मामले की जांच की मांग करेंगे।

शिवराज को दी खुली चुनौती 

वहीं सीएम की जनआशीर्वाद यात्रा को लेकर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा कि वे सीएम को खुली चुनौती देते हैं सीएम खुले मंच पर आकर चर्चा करें तो वे यह बात साबित कर देंगे कि दिग्विजय सिंह के 10 साल और शिवराज के 15 साल में प्रदेश में कितना विकास हुआ है।

फर्जी मतदाता वोटर लिस्ट के बारे में की चर्चा

वहीं प्रदेश में फर्जी वोटर्स के मामले में दिग्गी ने सवाल उठाए और कहा कि कांग्रेस की शिकायत के बाद 23 लाख फर्जी मतदाता वोटर लिस्ट में हटाए गए हैं लेकिन अब भी सूची में कई फर्जी मतदाताओं के नाम शामिल है पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को श्रद्धांजलि देते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि अटल जी की उन पर बड़ी कृपा रही है और अटल जी सार्वजनिक रूप से उनकी तारीफ कर चुके हैं।