Mar 17, 2024
कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी पत्नी जशोदाबेन पर टिप्पणी की है. सज्जन सिंह वर्मा ने जसोदाबेन का मंदिर बनाने की बात कहकर सनसनी मचा दी है.
सज्जन सिंह वर्मा: मध्य प्रदेश के शाजापुर में कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मीही मोदींचा परिवार' अभियान पर निशाना साधा. कमलनाथ के करीबी सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि मोदी जी हर भाषण में परिवारवाद की बात करते हैं. उनका कहना है कि देश की 140 करोड़ जनता मोदी का परिवार है. मैं पूछना चाहता हूं कि ऐसी स्थिति में जशोदाबेन कहां हैं.
सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि जशोदाबेन के बलिदान के कारण हम उनका मंदिर बनाकर देवी की पूजा करना चाहते हैं. जशोदाबेन साक्षात देवी हैं और मोदी जी को सबसे पहले उनका ख्याल रखना चाहिए।' जो देश की 140 करोड़ जनता की देखभाल नहीं कर सका, वह उसे अपना परिवार कैसे कह सकता है?
बीजेपी के लोग गोडसे का मंदिर बनाना चाहते हैं- सज्जन सिंह वर्मा
कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि बीजेपी के लोग नाथूराम गोडसे का मंदिर बनाना चाहते हैं. उनके खेमे से आए दिन ऐसे मामले सामने आते रहते हैं. अगर मंदिर बनाना है तो जशोदाबेन के लिए बनाओ. सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि जशोदाबेन का मंदिर मैं खुद बनाऊंगा. उस महिला को देवी की तरह पूजा जाता है. इस बयान से सज्जन सिंह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साध रहे हैं और उन्हें बताना चाहते हैं कि उनकी पत्नी होने के बावजूद उन्होंने कभी उनका साथ नहीं दिया और शुरू से ही अलग रहे. ऐसे में वह 'मैं भी मोदींचा परिवार' अभियान कैसे चलाएंगे.
