Loading...
अभी-अभी:

जबलपुर जिले की आठ विधानसभा क्षेत्रों के 2128 मतदान केन्द्रों के लिए सामग्री वितरण

image

Nov 28, 2018

अरविंद दुबे : जबलपुर जिले की आठ विधानसभा क्षेत्रों के दो हजार एक सौ अट्ठाईस मतदान केन्द्रों के लिए मतदान सामग्री का वितरण मंगलवार की सुबह से प्रारंभ हुआ, एमएलबी स्कूल में सुबह से ही मतदान कर्मियों की भीड़ जमा हो गयी थी। विधानसभावार बनाए गए चेंबर से मतदान सामग्री का वितरण प्रारंभ किया गया। 

मतदान कर्मियों को ईवीएम और वीवीपेट मशीन और स्टेशनरी का किट दिया गया, इसके बाद मतदानकर्मी अपने अपने बूथ के लिए रवाना किये गए। मतदान सामग्री वितरण के सेक्टर अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गयी है। सामग्री लेकर रवाना किये गए दलों को पोलिंग बूथ में पहुँच कर अपनी आमद की रिपोर्ट भी उप जिला निर्वाचन अधिकारी को देना अनिवार्य की गयी है जिससे किसी भी तरह की लापरवाही की गुंजाईश न रहे।

जिला निर्वाचन अधिकारी छबि भारद्वाज ने बताया की 28 नवंबर को सभी मतदाता आसानी से  मतदान कर सकें इसके लिए मतदान केन्द्रों में व्यवस्थाएं दुरुस्त कर दी गयी हैं, सभी पीठासीन अधिकारियों से मतदान केंद्र अपडेट की रिपोर्ट भी आ गयी है। किसी भी मतदान केंद्र में एवीएम या वीवीपेट मशीन संबंधी खराबी आने पर उसे दुरुस्त करने के लिए भी व्यवस्था की गयी है। उन्होंने सभी मतदाताओं से मतदान करने का आग्रह किया।