Loading...
अभी-अभी:

अपनी मांगो को मनवाने के लिए आंदोलन में जुटे संविदा कर्मचारी

image

Jun 15, 2018

प्रदेश सरकार से हर एक कर्मचारी संगठन अपनी मांगो को मनवाने के लिए आंदोलन करने के लिये मैदान मे आ चुका है कर्मचारियों को पता है की चुनावी साल है और ऐसे मे हो सकता है की सरकार उन की मांगे मान ले इसी कड़ी मे साक्षरता संविदा कर्मचारी महिला पुरूष एक बार फिर आंदोलन करने मे जुट गये है।

प्रदेश से आऐ सभी महिला, पुरूष राजधानी भोपाल के नीलम पार्क मे आंदोलन कर रहे है और समान कार्य कमान वेतन, नियमिति करण, निसकासित साथियों की वाहली सहीत कई मांगों को पूरा कराने की मांग कर रहे है साक्षरता संविदा कर्मचारियों का कहना है की सरकार से लगातार हम अपनी मांगों को लेकर गुहार लगा चुके है मगर सरकार है की हमरी मांगों पर ध्यान नही दे रही है।

कर्मचारियो ने सरकार को चेतावनी देते हुये कहा अगर हमारी मांगे पूरी नही की और हमे घर बैठा दिया तो हम भी आनेवाले समय मे सरकार को घर बैठा देंगे साक्षरता संविदा कर्मचारियों के कहने का मतलब साफ है की अगर मांगे पूरी नही हुई तो चुनाव मे इनका विरोध सरकार को भुगतना पड़ेगा।