Loading...
अभी-अभी:

राष्ट्रगान के गायन को लेकर देश में कुछ स्थानों पर विवाद, चली लम्बी बहस

image

Aug 9, 2018

विनोद शर्मा - राष्ट्रगान को लेकर देश में कुछ स्थानों पर विवाद की स्थिति पैदा हुई तो कहीं सार्वजनिक मंच पर राष्ट्रगान के गायन को लेकर लम्बी बहस भी चली लेकिन इस तरह के विवादों को दरकिनार करते हुए ग्वालियर की भारत विकास परिषद उत्तर ने देश भक्ति का जज्बा पैदा करने के लिए महानगर के हृदय स्थल महाराज बाड़े पर 12 अगस्त से प्रतिदिन राष्ट्रगान का आयोजन करने जा रही है इस दौरान महाराज बाड़े पर प्रतिदिन 52 सेकण्ड के लिए शहरवासियों थम जायेंगे।

परिषद के इस आयोजन से जहां लोगों में देश भक्ति की भावना जागृत होगी वहीं देश की एकता और अखंडता भी मजबूत होगी और यह आयोजन देश के लोगों के लिए मिसाल भी बनेगा राष्ट्र भक्ति से प्रेरित इस भव्य आयोजन का शुभारंभ 12 अगस्त को महाराज बाड़े पर किया जाएगा इस कार्यक्रम के तहत महाराज बाड़े पर प्रतिदिन सुबह छह बजे से देश भक्ति गीत बजेंगे और ठीक 8.25 बजे राष्ट्रगान शुरू होगा।

इस दौरान जो व्यक्ति जहां होगा वह वहीं खड़ा होकर राष्ट्र को नमन करेगा जिसके लिए महाराज बाड़े पर साउंड सिस्टम लगाए गए हैं जिससे पूरा महाराज बाड़ा राष्ट्रगान से गूंज उठेगा इतना ही नहीं प्रत्येक दिन राष्ट्रगान के समय परिषद के पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे फिलहाल ऐसे आयोजन आंध्रप्रदेश और कर्नाटक में हो रहे हैं लेकिन उत्तर भारत में इसकी शुरूआत ग्वालियर से की जा रही है स्वतंत्रता दिवस के ठीक तीन दिन पहले शुरू हो रही इस पहल से आम लोगों को जोडऩे के भी प्रयास किए जा रहे हैं।