Loading...
अभी-अभी:

बैरागढ़ः भौंरी स्थित पुलिस अकादमी में 39वां व 40वां बैच का दीक्षांत परेड का आयोजन   

image

Nov 29, 2019

विवेक शर्मा - मप्र पुलिस अकादमी भौंरी में उप पुलिस अधीक्षक (डीएससपी) के 39वां व 40वां बैच का दीक्षांत समारोह संपन्न हुआ। इसमें प्रदेश के 84 डीएससपी की दीक्षांत परेड की सलामी डीजीपी वी.के. सिंह ने ली। इस दौरान डीजीपी ने कहा कि आप सभी को अपने अंदर उच्च कोटि का नेतृत्व विकसित करना होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि आप सभी पर अब काफी जवाबदेही तय कर दी गई है।

प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों को पुलिस प्रशासन में प्रदान की गई मास्टर डिग्री

डीजीपी ने अपने संभाषण में सभी से कहा कि समाज में जो भी बुराई दिखाई दे रही, उनको दूर करने के लिए भी आपको प्रयास करना होगा। आपको नेतृत्व करने की क्षमता व विश्वास के साथ सभी को लेकर चलना होगा। बिना किसी द्वेष भावना के काम करना होगा। अब आप साधारण व्यक्ति नहीं हैं। अब आप पर प्रदेश सहित देश के लिये, देशभक्ति के लिए, काम करने के लिए, अपनी-अपनी पदस्थापना पर पहुंच कर, अच्छा काम करेंगे। अकादमी निदेशक के.टी. वाइफे ने बताया कि प्रशिक्षणार्थियों ने 12 महीने अकादमी और 2 माह RAPTC में परीक्षण प्राप्त किया। अकादमी से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले अधिकारियों को पुलिस प्रशासन में मास्टर डिग्री प्रदान की गई। इस मौके पर स्पेशल डीजी के.एन. तिवारी समेत अन्य अफसर भी मौजूद थे।