Loading...
अभी-अभी:

रंगबिरंगी हो रही इंदौर की 49 गरीब बस्तियां, स्वच्छता सर्वेक्षण में तीसरी बार नंबर वन आने को लेकर निगम कर रहा कवायद

image

Dec 29, 2018

विकास सिंह सोलंकी - नगर निगम को स्वच्छता में तीसरी बार नबर वन आने के लिए सेवन स्टार रेंटिंग हासिल करने की चुनौती हे जिसके चलते शहर को सुंदर बनाने के प्रयाश भी किए जा रहे है यही कारण है की ओवरब्रिजों के साथ साथ इंदौर नगर निगम शौचालय, कम्युनिटी हॉल, अन्य सार्वजनिक स्थलों के साथ साथ शहर की 49 गरीब बस्तियों को भी रंग बिरंगा किया जा रहा है इस पूरी कवायद में निगम 9 करोड़ की राशि खर्च की जा रही है और शहर की अधिकांश बस्तियों में पेंटिंग का काम भी लगभग पूरा हो गया है साथ ही शहर में गंदगी फैलाने वालो पर भी निगम स्पॉट फ़ाईन की कार्यवाही कर रहा है। 

स्वच्छता सर्वेक्षण का काम जोरो शोरो से पूरा

इंदौर को खुले में शौच के मामले में इंदौर को सर्वे टीम ने नबर वन बताया है और इसके साथ ही स्वच्छता सर्वेक्षण का काम जोरो शोरो से पूरा कर लिया गया हे  केंद्र सरकार दवरा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत कई परिवर्तन किया है और कुछ नए तत्वों को शामिल भी किया गया है वही  स्टार रेटिंग के आधार पर शहरों को चयन किया गया हे पहले तीन स्टार और फिर अंत में सेवन स्टार रेंटिंग के लिए प्रतिस्पधा शुरू होंगी इस बार साफ सफाई के आलावा ट्रेफिक और शहर के सौंदर्यकरण को भी शामिल किया गया है।

नगर निगम ने फ़ाईन आर्ट स्टूडेंट से लेकर पेंटरो की ली मदद

इसके लिए फ़ाईन आर्ट स्टूडेंट से लेकर पेंटरो की मदद भी निगम ने ली हे शहर की कई  प्रमुख सड़को की दीवारों पर खूबसूरत चित्रकारी की गई है इसके साथ साथ सरकारी दीवारो पर भी खूबसूरत चित्रकारी की जा गई है  वही शहर की 49 बस्तियों पर भी आकर्षक रंग बिरंगी पेंटिंग नगर निगम दवरा करवाई गई है  जिससे शहर स्वच्छता के साथ साथ सुंदरता में भी नबर वन दिख रहा है हैट्रिक बनाने को लेकर नगर निगम ने अपना पूरा दम स्वच्छता को लेकर लगा दिया है जिससे शहर की तस्वीर अलग ही नजर आ रही है अब निगम ने अपनी स्वच्छता को लेकर तैयारी पूरी कर ली है अब दिल्ली से आने वाले दल का इंतजार है।