Loading...
अभी-अभी:

नकली नोटो का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

image

Jul 31, 2018

सुनील वर्मा - बदमाश ठगी करने के नए नए तरीके इजाद कर रहे है इसी तरह के एक ठगी के मामले का खुलासा ग्वालियर की क्राइम ब्रांच ने किया है दरअसल मे डबरा मे रहने वाले एक कारोबारी मनीष जाटव ने एसपी से मिलकर शिकायत की थी कुछ लोगो ने उसे 5 लाख के असली नोट के बदले मे 10 लाख रुपए देकर उससे 5 लाख रुपए ठग लिए है इस सूचना के बाद पुलिस सक्रिय हो गई और योजना के पुलिस ने ग्वालियर के मुरार निवासी आजाद अली आगरा के रहने वाले नदीम खान, और राजवीर मोर्य को गिरफ्तार कर लिया इन आरोपियो मे से नदीम खान उत्तरप्रदेश के हॉमगार्ड मे सिपाही के रूप मे कार्यरत है पुलिस ने इनके पास से 70 हजार रुपए असली वरामद किए है।

पैसो का लालच दे कर करते थे ठगी

दरअसल मे यह गिरोह लोगों को लालच देता था कि उनके पास असली जैसे दिखने वाले नकली नोट है जिनको पांल लाख के असली नोटो के बदले मे 10 लाख के नोट देते है इसी बात का झांसा देकर मनीष को ठगो ने फसाया था और उससे पांच लाख रुपए हड़प लिए थे लेकिन मनीष को नकली नोट नही दिए थे पुलिस का कहना है कि वो पहले ग्राहक को दो तीन असली नोट देते थे जिसको वो नकली बाताया जाता था खास बात यह है कि यह गिरोह ग्राहक को उत्तरप्रदेश के आगरा मे बुलाते थे फिर योजना के तहत हॉमगार्ड का जवान अपने अन्य एक जवान के साथ छापा मारता था और मौके से अपने ही गिरोह के कुछ लोगो को गिरफ्तार करने की नोटंकी करते थे ताकी ग्राहक भयभीत हो जाए और भाग जाए ऐसे उनके पास असली नोट भी आ जाते थे और किसी को कोई शक नही होता था।

अन्य सदस्य अभी भी फरार

पुलिस का कहना है कि इस गिरोह के अन्य सदस्य अभी भी फरार है यह लोग आगरा दिल्ली और चंबंल अंचल मे इसी तरह से लोगो के साथ ठगी की वारदात को अंजाम देते थे पुलिस आरोपियो से पूछताछ कर इनके अन्य सदस्यो के बारे मे जानकारी जुटा रही है हालांकि पुलिस का कहना है कि इन लोगो का नकली नोटो से कोई लेना देना नही है और न ही इनके पास से किसी भी तरह के कोई नकली नोट मिले है।