Loading...
अभी-अभी:

BHOPAL: संस्कृति विभाग का आयोजन कर्मचारी परिवारों के लिए बना यादगार

image

Aug 16, 2024

  • ध्वजारोहण के बाद चंदू चैंपियन फिल्म का उठाया आनंद

भोपाल। मप्र के संस्कृति एवं पर्यटन विभाग के कर्मचारियों व उनके परिजनों के लिए 78 वां स्वतंत्रता दिवस यादगार बन गया। ध्वजारोहण समारोह के बाद कर्चमारियों के लिए फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई थी। इसमें दिव्यांग एवं पैराओलंपिक पदक विजेता बच्चों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था। उनके साथ पर्यटन व संस्कृति विभाग के कर्मचारियों व उनके परिजनों ने भी फिल्म और कार्यक्रम का आनंद उठाया। कर्मचारियों के परिजनों ने आयोजन के लिए संस्कृति व पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव शिवशेखर शुक्ला व पर्यटन निगम के प्रबंध संचालक टी. इलैयाराजा को शानदार कार्यक्रम के लिए कृतज्ञता व आभार व्यक्त किया।

पर्यटन एवं संस्कृति विभाग द्वारा स्वतंत्रता की 77 वीं वर्षगांठ पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, लेकिन कर्मचारियों व उनके परिजनों के लिए कुशाभाउ ठाकरे सभागार में आयोजित कार्यक्रम यादगार बन गया। दरअसल, ध्वजारोहण समारोह के उपरांत दिव्यांग व पैराओलंपिक में पदक विजेताओं की विशेष उपस्थिति में फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई थी। इसके लिए पर्यटन एवं संस्कृति विभाग द्वारा सपरिवार उपस्थित होने का सर्कुलर जारी किया गया था। सभागार में दोनों विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों के लिए सपरिवार इंस्पायरिंग फिल्म चंदू चैंपियन का स्पेशल शो रखा गया था। यह फिल्म भारत के पहले पैरा ओलंपिक पदक विजेता के संघर्ष पर बनी है। फिल्म में एक बच्चे के बचपन में लिए संकल्प और उस संकल्प को पूरा करने के लिए जीवन में आए उतार चढ़ाव की कहानी के साथ विपरीत परिस्थितियों के बावजूद संकल्प पूरा करने के जूनून को दिखाया गया है। इस इंस्प्रिरेशनल फिल्म को देखने के लिए संस्कृति विभाग के अधिकारी कर्मचारी बच्चों के साथ सपरिवार पहुंचे। संस्कृति विभाग परिवार के इस आयोजन के उपरांत लंच भी रखा गया था। फिल्म देखने के बाद बच्चों का उत्साह देखने लायक था और सभी उन अधिकारी को धन्यवाद देने के लिए तलाशते रहे थे, जिन्होंने यह आयोजन रखा था, ताकि उनसे मिलकर उन्हें इस बेहतरीन आयोजन के लिए धन्यवाद दे सकें।

कार्यक्रम की रूपरेखा पर्यटन विकास निगम के एमडी टी. इलैयाराजा की थी। इस अवसर पर दिव्यांग बच्चों व पैराओलंपिक विजेता बच्चों को आमंत्रित करने का उद्देश्य उनके जज्बे को सलाम करना था।  

वर्जन

- फिल्म के साथ पूरा आयोजन शानदार था। हम बच्चों को बहुत आनंद आया। ऐसे आयोजन, जिनकी भी सोच से हुआ, उनको धन्यवाद..

राजेश (एक कर्मचारी के पुत्र ने जैसा बताया)

 -यह संस्कृति विभाग के परिवार का आयोजन था। इसका उद्देश्य हल्के फुल्के माहौल में परिवार के बीच मेलमिलाप बढ़ाना था..वहीं चंदू चैंपियन फिल्म की स्क्रीनिंग इसलिए रखी गई ताकि विभाग के कर्मचारियों के बच्चे इस फिल्म को देखकर संघर्ष और सफलता का पाठ पढ़ सके। 

शिवशेखर शुक्ला

प्रमुख सचिव

Report By:
Author
ASHI SHARMA