Loading...
अभी-अभी:

दलित हिंसाः भिंड में एक और शव बरामद, लाठी से पीटकर हुई हत्या

image

Apr 3, 2018

ग्वालियर। चंबल संभाग के जिलों में भारत बंद के दौरान सामने आई हिंसक घटनाओं के बाद पुलिस मुख्यालय लगातार इन जिलों की स्थिति को लेकर मॉनिट्रिंग कर रहा है। पुलिस इंटेलीजेंस फेल होने के बाद भारत बंद के दौरान हिंसा की घटनाओं में 8 लोगों की मौतें हुई हैं, वहीं कई लोग घायल हुए हैं। इनमें पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।

अब स्थिति काबू में...

पुलिस मुख्यालय में मीडिया से चर्चा के दौरान इंटेलीजेंस आईजी मकरंद देउस्कर ने जानकारी देते हुए बताया है, कि कल की घटना के बाद  अब ग्वालियर, भिंड, मुरैना में स्थिति नियंत्रण में है। कुछ जगहों पर लोगों के इकट्ठा होने की सुबह सूचना थी, लेकिन पुलिस ने स्थिति को काबू कर रखा है।

अभी ग्वालियर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र से कर्फ्यू हटाया गया है। भिंड, मुरैना में कर्फ्यू जारी है। वहीं सुबह भिंड में एक शव और बरामद हुआ है, जिसकी मौत लाठी डंडों से मारकर हुई है। जिससे म.प्र. में दलित आंदोलन में अब तक 8 लोगों की मौतें हो चुकी हैं।

इंटरनेट सेवाएं हैं बंद...

वहीं ग्वालियर में 29, भिंड में 12, मुरैना में 10 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। सागर, दतिया, बालाघाट में भी धारा 144 लगी हुई है। सागर में इंटरनेट सेवाएं पूरी तरह से बंद हैं। इसके अलावा दतिया, ग्वालियर ,चम्बल डिवीजन में भी इंटरनेट सेवाएं बंद हैं।मुरैना में 14 पुलिसकर्मी और 16  सिविलियन घायल हैं। साथ ही भिंड में पुलिस की गोली से एक की मौत हुई है, जिसमें दो सिपाहियों के खिलाफ 307 का मामला दर्ज किया गया है, और जांच के बाद धाराओं में और भी वृद्धि हो सकती है।