Loading...
अभी-अभी:

टीकमगढ़ः काट रहे थे चोरी से बिजली के तार, मौके पर हो गई मौत

image

Sep 10, 2019

राजेश यादव - टीकमगढ़ जिले में चोरी से बिजली के तार काट रहे चार लोगों की मौके पर ही हुई मौत। 11 हजार केबी की हाईटेंशन लाइन पर काटते समय हुआ हादसा। मृतक गेंग बनाकर सुनियोजित तरीके से करते थे चोरी से तार काटने का काम। मृतकों में एक स्थानीय निवासी गोकुल कुशवाहा शामिल, तीन लोगों की पहचान निवाड़ी जिले के मडवा राजगढ़ गांव निवासी  संजय बंशकार, प्रतीम कुशवहा व हरनारायण कुशवाह के रूप में की गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने तहकीकात के बाद चारों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा। मोहनगढ़ थाना क्षेत्र के बनारसी गांव के पास की घटना।

लाईन के फाल्ट होते ही बिजली की लाईन पर लोहे की चैन फेंककर तार काटने का काम

टीकमगढ़ जिले के मोहनगढ़ थाना क्षेत्रांर्गत हाईटेंशन लाइन पर से तार काट रहे बिजली तार कटिंग गेंग के 4 लोगों की करेंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। यह गेंग बिजली की लाईन पर लोहे की चैन फेंककर लाईन के फाल्ट होते ही कटर प्लास की मदद से एक खम्बे से दूसरे खम्बे तक का तार काटने का काम करते थे। गत रात भी इस गेंग ने मोहनगढ़ कस्बे के नजदीक बनारसी गांव के पास से निकली हाईटेंशन लाईन पर घटना को अंजाम देने का काम शुरू किया कि इसी बीच अचानक लाईन में करेंट आने से बिजली का तार लपेट रहे चारों युवक करेंट की चपेट में आ गये और चारों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गेंग के कुछ सदस्य मौके से भाग गये। घटना की सूचना मिलते ही मोहनगढ़ थाना पुलिस सहित एसपी ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की और चारों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। इस पूरे मामले में मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक का कहना है कि इस संबंध में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।