Loading...
अभी-अभी:

बैतूलः जहरीला पदार्थ खाने से सात गायों की हुई मौत 

image

Mar 27, 2019

युवराज गौर- बैतूल के चिखलार में जहरीला पदार्थ खिलाकर सात गायों की हत्या करने का मामला  सामने आया है।  जिसकी वज़ह से ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है। इस पूरे मामले में ग्रामीणों ने आरोपियों के खिलाफ थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है। आदिवासी क्षेत्र में ग्रामीणों की आय का जरिया ये दुधारू गाये ही हैं। गायों को पालकर  दूध बेचकर वे अपना परिवार पालते थे, लेकिन  किसी ने इन गायों को रंजिश के चलते जहरीला पदार्थ खिलाकर मार डाला है।

पुलिस ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद की जायेगी कार्यवाही

यह पूरी घटना सोमवार की है, जहाँ चिखलार गांव में  सात गाय मृत पाई गई। ग्रामीण शिवकली  ने बताया कि गांव के ही लिप्पु नामक व्यक्ति ने खेत पर चरने गई गायों को महुआ में थाइमेट मिलाकर खिला दिया, जिससे गाय मर गई हैं। आरोपी ने अपने खेत मे गेंहू बोया है गाय चरते हुए गेंहू की फसल में चली गई थी। जिसके कारण खेत मालिक ने गायों को मार दिया  जिसकी शिकायत बैतूल कोतवाली में  की गई है। इधर इस पूरे मामले में कोतवाली टी आई  सुनील लाटा ने बताया कि चिखलार गांव के समीर उइके और शिवकली ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी सात गायों को किसी ने जहरीला पदार्थ खिलाकर मार डाला है। मामले की जांच की जा रही है और सभी मृत गायों का पोस्टमार्टम कराया गया है। रिपोर्ट में जहरीला पदार्थ खाने से मौत होना पाया जाएगा तो आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।