Loading...
अभी-अभी:

इंदौरः नागरिकता संशोधन कानून बनने के बाद भी देश में इस पर बहस जारी

image

Feb 19, 2020

दीपिका अग्रवाल - नागरिकता संशोधन कानून बनने के बाद भी देश में इस पर बहस जारी है। कांग्रेस समर्थित प्रदेश जहां सीएए को लागू करने के खिलाफ प्रस्ताव पारित कर चुके है। वहीं इंदौर नगर निगम का परिषद सम्मेलन भी इसी बहस की भेंट चढ़ गया। दरअसल आज इंदौर में निगम परिषद के कार्यकाल का आखिरी परिषद सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें आधे पार्षद भी शामिल नहीं हुए। परिषद सम्मेलन में 2 मुस्लिम पार्षदों द्वारा सीएए और एनआरसी के विरोध का बेच लगाने पर हंगामा शुरू हुआ। जिस पर जहां पक्ष के पार्षदों ने आपत्ति जाहिर की। वहीं मुस्लिम पार्षदों द्वारा बेच लगाने पर सभापति ने भी आपत्ति ली। सभापति ने पहले मुस्लिम पार्षदों को समझाईश दी।

पक्ष के पार्षदों ने सभापति के सामने धरना शुरू किया

इस दौरान पक्ष के पार्षदों ने सभापति के सामने धरना शुरू किया। कांग्रेसी पार्षदों के नहीं मानने पर सभापति ने उन्हें सदन छोड़ने का आदेश दिया। जिस पर विपक्ष के पार्षदों ने भी सदन में भारी हंगामा खड़ा किया। बेच नहीं हटाने पर पार्षदों के निलबंन को कांग्रेस पार्षदों ने काला कानून बताते हुए कहा कि परिषद का ये दिन काले दिन के रूप में लिखा जाएगा। वहीं CAA के विरोध में भाजपा से उस्तीफा देने वाले पार्षद उस्मान पटेल ने मोदी सरकार पर देश में साम्प्रदायिकता फैलाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि वे बीते 40 साल पार्टी से जुडे थे, लेकिन अब जो हो रहा है वो अटल जी के सिद्धांतो के खिलाफ है इसलिए उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दिया है।