Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर में डेंगू के कहर ने ली 8 लोगों की जान, 1 हजार से ज्यादा लोग डेंगू से पीड़ित

image

Oct 27, 2018

विनोद शर्मा : ग्वालियर में डेंगू का कहर बरकरार है जिसकी वजह से ग्वालियर चंबल अंचल में 8 मौते हो चुकी है और 1 हजार से अधिक लोग डेंगू से पीडित है लेकिन स्वास्थ्य महकमा और नगर निगम हाथ पर हाथ रखे हुये बैठा है।

बता दें कि इस बात पर अधिवक्ता अबधेष भदौरिया ने हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका लगाई कि नगर निगम द्वारा जो डेंगू की रोकथाम के लिये दबाई का छिडकाव किया जा रहा है वह बीआईपी और अधीकारियों के बंगले के पास किया जा रहा है।

दरअसल ग्वालियर की कई काॅलोनी गंदगी युक्त पडी हुई और जयारोग्य अस्पताल में डेंगू पीडित मरीजों को  सही तरीके से इलाज नही मिल पा रहा है इस याचिका पर सुनाई करते हुये प्रमुख सचिव स्वास्थ्य, प्रमुख सचिव नगरीय प्रषासन, जिला कलेक्टर, कमिश्नर नगर निगम और  सीएमएचओ को नोटिस जारी कर 4 सप्ताह के अंदर जाबव पेश करने को कहा है कि सम्बंधित विभाग द्वारा डेंगू की रोकथाम के लिये क्या कदम उठाये जा रहे है।