Loading...
अभी-अभी:

शहर में डेंगू का कहर जारी, जिले में मिले अब तक डेंगू के 1036 मरीज

image

Nov 18, 2018

विनोद शर्मा - दिन का पारा लुढ़कने के बाद भी डेंगू का कहर ग्वालियर अंचल में रुकने का नाम नही ले रहा है शुक्रवार को जीआरएमसी के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में डेंगू के 94 संदिग्ध मरीजों के सैंपलों की जांच की गई इनमें से 25 मरीजों को डेंगू होने की पुष्टि हुई है 25 में से 20 मरीज ग्वालियर जिले के हैं शिवपुरी में 2, भिंड 1, मुरार में 1 व उप्र के इटावा जिले के एक मरीज को डेंगू हुआ है।

सबसे अधिक डेंगू के मरीज डीडी नगर में मिल रहे हैं यह स्थिति तब है, जब शहर में हल्की सर्दी पड़ने लगी है जिले में अब तक डेंगू के 1036 मरीज मिल चुके हैं शहर में डेंगू का कहर बढ़ने का कारण मलेरिया विभाग व नगर निगम द्वारा दवा का छिड़काव नहीं करना है यदि दोनों विभाग ने सही तरीके से फॉगिंग की होती तो डेंगू की चपेट में इतने शहरवासी नहीं आते मौसम विभाग कड़ाके की सर्दी आने का इंतजार कर रहा है विभाग का मानना है कि रात के तापमान में ज्यादा गिरावट आने पर डेंगू के मच्छर स्वत: खत्म हो जाएंगे।