Loading...
अभी-अभी:

नेपानगरः क्वार्टर में हुई चोरी का खुलासा, ज्वेलरी शॉप से चोरी हुई ज्वेलरी बरामद  

image

Jun 24, 2019

मनीष जायसवाल- नेपानगर पुलिस ने नगर के ई-टाईप कॉलोनी में एक माह पहले नेपा लिमिटेड के सूने क्वार्टर में हुई चोरी की गुत्थी को सुलझाते हुए एक आरोपी को किया गिरफ्तार किया है। जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है। पुलिस ने आरोपी से कड़ी पूछताछ में चोरी की वारदात को कबूला और साथ ही चोरी हुए सामना को जिस ज्वेलरी शॉप पर बेचा, यह भी बताया। इसी के आधार पर पुलिस ने नेपानगर के बुधवारा बाजार में स्थित एक ज्वेलरी शॉप पर दलबल के साथ पहुंचकर पूरी शॉप की छानबीन की। पुलिस ने ज्वेलरी शॉप से चोरी हुई ज्वेलरी में से एक सोने का मंगल सूत्र, कान के टॉप्स सहित दो चांदी के ग्लास जब्त किए हैं।  फिलहाल नेपानगर पुलिस ज्वेलरी शॉप मालिक से पूछताछ की जा रही है।

चोरों ने 37 हजार रूपयें में ज्वेलरी शॉप पर ज्वेलरी को बेचा था

नेपानगर थाना प्रभारी दीपा डोडवे ने प्रेसवार्ता में बताया कि एक माह पूर्व एक सूने मकान में चोरी हुई थी, जिसके बाद निगरानी बदमाशों को चिन्हित कर पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान पुलिस को दो आरोपी के नाम का पता चला। जिसके बाद टीम बनाकर आरोपियों की सरगर्मी से तलाश में जुट गई। इसी बीच पुलिस ने मुखबिर की सूचना नेपानगर रेल्वे स्टेशन पर घेराबंदी कर राहुल रंगनाथ पाटील को गिरफ्तार किया, लेकिन उसके साथ एक अन्य आरोपी साधु पिता कडू अभी भी फरार है। आरोपी से पूछताछ के बाद उसने बताया कि हमने 37 हजार रूपयें में ज्वेलरी शॉप पर ज्वेलरी को बेचा है। पुलिस ने बुधवारा बाजार में राजेश सोनी की ज्वेलरी शॉप पर पहुंच कर 5 ग्राम का मंगल सूत्र, 4 ग्राम के कान के टॉप्स और 50 ग्राम के चांदी के ग्लास जब्त किए गए हैं।

आरोपी राहुल के ऊपर भुसावल के थाने में कई मामले पंजीबद्ध

बता दें कि आरोपी राहुल भुसावल का रहने वाला है। राहुल एक आदतन अपराधी है। उसके ऊपर भुसावल के थाने में कई मामले पंजीबद्ध है। जिसके कारण भुसावल पुलिस ने उस पर जिला बदर की कार्यवाही की है। उसका एक अन्य साथी साधु पिता कडू जो कि नेपानगर के रेल्वे स्टेशन के पास राजीव नगर का निवासी है। साधु की ससुराल भुसावल की है और उसका अक्सर काम से भुसावल आना-जाना लगा रहता था। इसी बीच उसकी दोस्ती राहुल से हो गई, जिसके बाद से राहुल और साधु साथ में रहने लगे। साधु के काका का घर ई-टाईप कॉलोनी में ही है। वह अधिकतर काका के घर आता जाता था। इसी बीच एक दिन मौका पाकर साधु ने अपने दोस्त राहुल के साथ मिलकर ई-टाईप कॉलोनी के सूने मकान में ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। अब एक आरोपी सलाखों के पीछे है, जबकि एक आरोपी अब भी फरार है। देखना होगा कि आखिर पुलिस फरार आरोपी के गिरेबान तक कब पहुंचती है।