Loading...
अभी-अभी:

जिला प्रशासन ने आम जन को दी राहत, 50 हजार से ज्यादा की नकदी लाने व् ले जाने पर कार्यवाही की शुरू

image

Oct 28, 2018

वीरेन्द्र वर्मा - जिला प्रशासन ने चुनाव के चलते 50 हजार से ज्यादा नकदी लाने ले जाने पर कार्यवाही शुरू कर कई आम जन के पैसे जप्त कर लिए इससे लोगो मे भय का वातावरण पैदा हो गया था आज जिला निर्वाचन अधिकारियों ने स्कवाड ओर पुलिस को कहा है कि यदि कोई सही कारण और व्यापार के दस्तावेज प्रस्तुत कर देता है तो उसका पैसा लौट दिया जाएगा। इसके लिए शासन ने एक कमेटी बना दी है, जो पैसा पकड़े जाने के बाद उचितकारण बताता है तो उसका पैसा जप्त नही होगा।

इसके अलावा बड़ी राहत यह है कि कोई व्यापारी और आम जन यदि व्यापार और उससे संबंधित कागज दे देता है तो उसके आधार पर मौके पर ही पैसा छोड़ दिया जाएगा आठ शादी के कार्ड और बुकिंग की रसीद दिखाने पर भी कार्यवाही से बच सकते है ध्यान रहे कि अभी तक जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में 1.5 करोड़ रूपए से ज्यादा नकदी पकड़े गए, जिसमे गुरुवार की रात तक ही 70 लाख रुपए नकद पकड़े गए।