Loading...
अभी-अभी:

तेज बारिश की वजह से नाली में बहा 12 वर्षीय बच्चा म्रत, 3 दिन बाद निकाला गया बाहर

image

Jul 15, 2018

इंदौर में तीन दिनों पहले  जोरदार बारिश हुए है और उस बारिश के कारण  इंदौर के कई नालो में पानी बढ़ गया पानी बढ़ने के कारण  हीरा नगर क्षेत्र के खातीपूरा में रहने वाला एक बारह वर्षीय लड़का  बह गया था तीन दिनों से इंदौर में बारिश से राहत हुई तो तीन दिनों से नाले में बहा बच्चे को श्याम नगर से  पुलिस और फायर की टीम ने रस्कीव कर बच्चे की लाश को ढूढ़ लिया।

बताया जा रहा है बच्चे का नाम उदय है और वह कक्षा सातवीं का छात्र है  और तीन दिन पहले खातीपुरा नाले से गेंद निकलने गया था लेकिन पानी का बहाव ज्यादा होने के कारण उदय नाले में बह गया था और उसी दिन से पुलिस और परिजन उसे ढूढ़ने का प्रयास कर रहे थे।

फिलाहल काफी मशक्त के बाद बच्चे की  लाश को  परिजनों और पुलिस ने ढूढ़ लिया लेकिन जब परिजन बच्चे की लाश को पोस्ट मार्टम के लिए एमवाय हॉस्पिटल लेकर आये तो वहा पर डॉक्टर की लापरवाही का शिकार होना पड़ा डॉक्टरों की लापरवाही के कारण बच्चे के परिजनों ने एमवाय हॉस्पिटल में जमकर हंगामा मचाया फिलाहल पुलिस ने परिजनों को समझाइस देते हुए  बच्चे का पोस्टमार्टम शुरू किया।।