Loading...
अभी-अभी:

भीषण गर्मी के चलते कलेक्टर ने घोड़ा गाड़ी और रेहड़ी  में पशुओं को जोतने पर लगाई रोक

image

May 6, 2018

ग्वालियर अंचल में पड़ रही भीषण गर्मी के चलते कलेक्टर ने घोड़ा गाड़ी और रेहड़ी  में पशुओं को जोतने पर रोक लगा दी है।

यह आदेश 1 मई से 15 जुलाई तक जारी रहेगा कलेक्टर ने पशु अत्याचार निवारण अधिनियम के परिपेक्ष में पशुओं को सवारी ढोने और वजन ढोने दोनों ही मामलों में उनका इस्तेमाल प्रतिबंध किया है।

गौरतलब है कि ग्वालियर में इन दिनों पारा 42 डिग्री सेल्सियस से लेकर 44 डिग्री सेल्सियस को छू रहा है ऐसे में आम लोगों के साथ ही बेजुबान जानवरों को भी असहज स्थिति का सामना करना पड़ रहा है इसलिए कलेक्टर ने दोपहर में 12 बजे से शाम 4 बजे तक घोड़ा अथवा बैलगाड़ी के किसी भी तरह के इस्तेमाल पर रोक लगाई है। ताकि जानवरों पर गर्मी का विपरीत असर ना पड़ सके। गौरतलब है कि ग्वालियर में करीब 100 से ज्यादा तांगे है जबकि रेहड़ी और ग्रामीण इलाकों में चलने वाली बैल गाड़ियों की संख्या 2 सेकड़ा ज्यादा ज्यादा है।