Loading...
अभी-अभी:

शहडोलः शिक्षा चिकित्सा आयुष एवं संस्कृति मंत्री का एक दिवसीय शहडोल दौरा

image

Sep 23, 2019

इरफान खान - मध्यप्रदेश शासन के शिक्षा चिकित्सा आयुष एवं संस्कृति मंत्री डॉ विजयलक्ष्मी साधो एक दिवसीय प्रवास पर शहड़ोल पहुंची। वहां मेडिकल कालेज का निरीक्षण कर कार्य योजना समिति की बैठक भी ली। इस दौरान आयोजित पत्रकार वार्ता में पत्रकारों से चर्चा के दौरान केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कई तरह के गंभीर आरोप लगाए। साथ ही  प्रदेश व देश में जो वर्तामान में स्थिति निर्मित हो रही, उसके लिए जिम्मेवार ठहराया। साथ ही यह भी कहा कि देश में धर्म खतरे में है।

बजट में कटौती कर प्रदेश के लिए खतरनाक स्थिति निर्मित कर दी गई

प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए उन्होंने मोदी को नानाजी की संज्ञा दी और ये कहा कि 27 सौ करोड़ बजट की कटौती कर, प्रदेश के लिए खतरनाक स्थिति निर्मित कर दी गई है। देश के संबंध में आगे उन्होंने कहा कि देश की स्थिति बहुत खराब हो गई है। तर्क देते हुए कहा कि रिजर्व बैंक का पैसा उस स्थित में बाहर आता है, जब देश की स्थिति खराब हो जाती है। इतना ही नहीं लोगों का बैंक से विश्वास उठता जा रहा है। लोग बैंक से लोन निकालकर सोना खरीदने में पैसा इन्वेस्ट कर रहे हैं। इनके लिए केंद्र सरकार को जिम्मेवार ठहराया है।