Loading...
अभी-अभी:

शिक्षा मंत्री ने किया जिला पुलिस की महिला सुरक्षा हेल्पलाइन का शुभारंभ

image

Jan 27, 2019

इलयास खान : शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने जिला पुलिस की महिला सुरक्षा हेल्पलाइन का शुभारंभ किया। पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में मोबाइल नम्बर 7587634300 जारी किया गया। जिसमे जिले की कोई भी महिला कॉल या व्हाट्सएप पर मैसेज कर तत्काल पुलिस सहायता मांग सकेगी। यह हेल्पलाइन जिले की स्कूली छात्राओं एवं महिला की तत्काल पुलिस सम्बंधित मदद के लिए काम करेगी। 

जिले में हाल ही में पदस्थ हुई रायसेन एसपी मोनिका शुक्ला ने यह नया प्रयोग शुरू किया है। जो महिलाओं से जुड़े ऐसे मामले जिनमे महिला अपनी पहचान छिपाकर पुलिस मदद प्राप्त कर सकेगी। इसके अलावा जिले के महत्वपूर्ण स्कूल कालेज में एक शिकायत पेटी भी लगाई जाएगी। जिसमें आने वाली शिकायत पर टीआई स्तर के अधिकारी रोजाना कार्यवाही करेगे। यह हेल्पलाइन नंबर जिले भर के स्कूलों कालेजो सार्वजनिक स्थानों पर प्रचारित किया जाएगा। साथ ही सोशल मीडिया व्हाट्सएप के जरिये भी इस नम्बर का लाभ महिलाओं को मिल सके इसके लिए काम किया जाएगा।

रायसेन पुलिस अब व्हाट्सएप सोशल मीडिया के जरिये महिला सुरक्षा के लिए काम करेगी । रायसेन जिले में महिला अपराधों पर अंकुश लगाने की दृष्टि से रायसेन जिले की एसपी मोनिका शुक्ला ने महिला सुरक्षा हेल्पलाइन की शुरुआत की है। इस नई योजना का शुभारम्भ शिक्षा मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने पुलिस लाइन में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि जिले में महिला अपराध की रोकथाम एव उनकी मदद के लिए मोबाइल नम्बर 7587634300 रायसेन पुलिस द्वारा जारी किया गया है । जो पुलिस की काफी अच्छी पहल है। एसपी रायसेन मोनिका शुक्ला ने बताया कि यह नम्बर पुलिस कंट्रोल रूम रायसेन में 24 घन्टे काम करेगा। जिस पर विशेष पुलिस टीम काम करेगी। जो जिले भर की स्कूली छात्राओं एवं महिलाओ  की शिकायत पर तत्काल मदद करेगी।