Loading...
अभी-अभी:

मतदाता जागरूकता विषयक फॉर नेशनल मीडिया अवार्ड देगा भारत निर्वाचन आयोग

image

Dec 12, 2018

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं को वर्ष 2018 में शिक्षित और जागरूक करने के लिये किये गये बेहतर कार्य के लिये नेशनल मीडिया अवार्ड दिये जायेंगे। नेशनल मीडिया अवार्ड के लिये भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मीडिया हाउसेस से प्रविष्टियाँ आमंत्रित की गई हैं। यह अवार्ड वर्ष 2018 के दौरान मतदाताओं को शिक्षित और जागरूक करने के अभियान में बेहतर योगदान के लिये दिये जायेंगे। प्रिंट मीडिया, टेलीविजन (इलेक्ट्रॉनिक), रेडियो (इलेक्ट्रॉनिक) और ऑनलाइन (इंटरनेट)/सोशल मीडिया के लिये यह 4 अवार्ड दिये जायेंगे। आयोग द्वारा इन अवार्ड के लिये प्रविष्टि भेजने की तिथि पूर्व में 30 नवम्बर नियत की गई थी, जिसे बढ़ाकर 14 दिसम्बर कर दिया गया है। अब अवार्ड के लिये 14 दिसम्बर तक प्रविष्टियाँ भेजी जा सकती हैं।

मीडिया हाउस द्वारा मतदाताओं की निर्वाचन में सहभागिता और जागरूकता बढ़ाने, उन्हें शिक्षित करने और मतदान प्रक्रिया से अवगत कराने के साथ ही आमजन में मतदाता बनने और मतदान करने के महत्व को समझाने के क्षेत्र में दिये गये योगदान को अवार्ड द्वारा सम्मानित किया जायेगा। अवार्ड स्वरूप साइटेशन और स्मृति-पट्टिका राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी, 2019 को आयोजित समारोह में प्रदान किये जायेंगे।

अवार्ड का चयन जूरी द्वारा निर्धारित मापदण्डों के आधार पर किया जायेगा। इसमें मतदाता जागरूकता अभियान की गुणवत्ता, कव्हरेज की संख्या और विस्तार, आमजन पर हुए प्रभाव के प्रमाण और अन्य संबंधित फैक्टर्स को शामिल किया जायेगा। अवार्ड में शामिल होने के लिये जरूरी शर्तें भी निश्चित की गई हैं। निश्चित शर्तों को पूरा करना जरूरी है। इनमें भेजी जाने वाली प्रविष्टियों में वर्ष 2018 के दौरान प्रकाशित, ब्रॉडकास्ट, टेलीकास्ट समाचारों का होना जरूरी है।

प्रिंट के क्षेत्र में अवार्ड के लिये मीडिया हाउस द्वारा भेजी जाने वाली प्रविष्टि में वर्ष 2018 के दौरान किये गये कार्य के तहत समाचार (न्यूज आइटम)/आलेख (ऑर्टिकल) की संख्या और कुल प्रकाशित स्थान वर्ग सेंटीमीटर में देना होगा। इसके अतिरिक्त समाचार-पत्र/ऑर्टिकल्स की प्रिंट कॉपी, फोटोकॉपी फुल साइज में अथवा संबंधित की लिंक का वेबसाइट एड्रेस अथवा पीडीएफ में सॉफ्ट कॉपी भी संलग्न करना होगी। कोई अन्य गतिविधि जैसे कि जनता से सीधे जुड़ाव अथवा और कोई संबंधित जानकारी भी प्रविष्टि के साथ संलग्न की जा सकेगी।