Loading...
अभी-अभी:

सीएम की जनसुनवाई में पहुंचा रोजगार के लिए परेशान विकलांग खिलाड़ी

image

Mar 13, 2018

भोपाल। नौकरी के लिए सीएम की जनसुनवाई में नरसिंहपुर का रहने वाला विकलांग खिलाड़ी मनमोहन सिंह लोधी पहुंचा। एथलेटिक में मनमोहन सिंह लोधी ने राष्ट्रीय पुरुस्कार में कई पदक जीते हैं, साथ ही प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ विकलांग खिलाड़ी रहा है।

विकलांग खिलाड़ी का कहना...

मगर मनमोहन का कहना है, कि आज तक उसे विकलांग कोटे से नौकरी नहीं मिली है। मनमोहन ने बताया कि खुद उसे मुख्यमंत्री जी ने आश्वासन दिया था मगर आज तीन चार महीने बीतने के बाद भी कोई नौकरी का पत्र ना ही कोई जानकारी दी गई कि उसके लिये नौकरी कब मिलेगी औऱ कहां मिलेगी।

मनमोहन का कहना है कि विकलांग होते हुए भी उसने एथलेटिक में प्रदेश का नाम रोशन किया है, मगर आज तक उसे शासन से कोई मदद नहीं मिली है। सिर्फ एक नौकरी देने का आश्वासन मुख्यमंत्री जी ने दिया था वह भी आज तक पूरा नहीं हुआ है, जिसके लिये वह आज सीएम की जन सुनवाई में अपनी पीड़ा लेकर सीएम हाउस पहुंचा।

नौकरी के लिए कर रहा प्रयास...

मनमोहन लोधी का कहना है कि जब तक उसे सीएम से नहीं मिलने दिया जाएगा तब तक वह घर नहीं जाएगा क्योंकि विकलांग कोटे से प्रदेश में नौकरी का कोटा है, औऱ इसके लिये वह प्रयास कर रहा है, जिससे वह अपने लिये औऱ अपने परिवार के साथ साथ प्रदेश के लिये कुछ कर सके।