Loading...
अभी-अभी:

रोजगार सहायकों ने वित्त मंत्री का पुतला किया दहन, हड़ताल जारी रहने के दिए संकेत

image

May 21, 2018

नियमितीकरण की मांग को लेकर लगातार 6 दिन से हड़ताल पर बेठे रोजगार सहायकों ने वित्तमंत्री जयंत मलैया का पुतला दहन किया, साथ ही मुर्दाबाद के नारे लगाए और कहा कि सरकार मदमस्त हाथी की तरह हो गई है लेकिन हम भी हिला कर छोड़ेंगे।

चुनावी साल में जहां विभिन्न कर्मचारी संघ धरना प्रदर्शन हड़ताल करते रहे हैं वहीं अब नियमितीकरण की मांग को लेकर बैठे रोजगार सहायक भी आर पार की लड़ाई लड़ने के अंदाज  में नजर आ रहे है पिछले दिनों वित्तमंत्री जयंत मलैया जिन्होंने रोजगार सहायको का वेतन 2 हजार बढ़ाने की बात कही थी उसी बयान पर आक्रोश जताते हुए जनपद पंचायत से पैदल कारंजे चौराहे तक वित्त मंत्री का पुतला लेकर मुर्दाबाद के नारे लगाए साथ ही रोजगार सहायको ने वित्तमंत्री का पुतला दहन कर दिया।

रोजगार सहायको की माने तो हम भीख नही मांग रहे, काम करते है तो वेतन लेते है इतना ही नही अब हम सिर्फ एक ही मांग पर अड़े है वो है नियमितिकरण करने की। हड़तालियों ने कहा की सरकार मदमस्त हाथी की तरह हो गई है लेकिन अब हड़ताल जारी रहेगी और उग्र भी होगी।