Loading...
अभी-अभी:

एसी एपी एक्सप्रेस में लगी आग, ट्रेन में मची अफरा तफरी

image

May 21, 2018

नई दिल्ली से चलकर विशाखापट्नम की ओर जाने वाली एसी एपी एक्सप्रेस में आज सुबह ग्वालियर से निकलते ही बिरलानगर पुल के पास अचानक से आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए है। दिल्ली से विशाखापट्नम से जाने वाली ट्रेन एसी एपी एक्सप्रेस ग्वालियर से दोपहर के समय दिल्ली की ओर से रही थी।

अभी ट्रेन ग्वालियर स्टेशन से पहले बिरलानगर पुल के पास पहुंची ही थी कि ट्रेन के कोच बी 6 व बी 7 में अचानक आग लग गई। आग लगते ही ट्रेन में अफरा तफरी मच गई। ट्रेन के ड्रायवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका तब तक आग ने आसपास के डिब्बों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर रेलवे बोर्ड के अधिकारी व स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच गया है। वहीं आग को बुझाने के लिए दमकल की गाडियां पहुंच गई है।

वहीं आनन-फानन में यात्री ट्रेन के डिब्बों से कूदे, जिससे वह बमुश्किल अपनी जान बचा पाएं। वहीं यात्रियों के मुताबिक ये आग शॉर्ट सर्किट से लगी है तो वहीं रेलवे के झांसी मंडल के रेल अधिकारियों ने पूरे घटनाक्रम की जांच के आदेश दे दिए है। साथ ही ट्रेन में मौजूद टीटी के मुताबिक डिब्बों में लगभग 800 से 900 यात्री सवार थे। जिन्हें सकुशल बाहर निकालकर उन्हें ग्वालियर रेलवे स्टेशन ले जाया जा रहा है, जिससे उन्हें उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा सकें। इस बीच यह भी जानकारी लगी है, कि जिस बोगी में आग लगी उस बोगी में ट्रेंनिग करके लौट रहे 37 डिप्टी कलेक्टर बाल बाल बच गए है। ये अधिकारी ट्रेनिंग करके इसी ट्रेन से वापस लौट रहे थे।