Loading...
अभी-अभी:

गुनाः जिले की 50 हज़ार हेक्टेयर वन भूमि पर जारी है अतिक्रमण

image

Feb 13, 2018

गुना। जिले की वन भूमि पर 50 हज़ार हेक्टेयर जंगलों पर वन माफ़ियाओं ने अतिक्रमण कर लिया है, वहीं सिल सिला यहीं रुका नहीं है जहां वनरिक्षेत्र फतेहगढ़ के अंतर्गत आने वाले जंगलों में इन दिनों वन माफियाओं ने जंगलों में अतिक्रमण किया वहीं बाहर के अन्य जिलों से आए करीबन 300 लोगों के भील समुदाय ने महुआ खेड़ा के रीच वाली जंगल में करीबन 500 बीघा मे पेड़ों का सपाट कर दिया है।

किया जा रहा अवैध निर्माण...

वहीं वनपरिक्षेत्र फतेहगढ़ की पूर्वी व पश्चिमी बीट में धार्मिक स्थलों के नाम पर करीबन 15 हैक्टेयर बेशकीमती जमीन पर भी धार्मिक स्थलों के नाम पर अतिक्रमण हो रहा है।ऐसे कई स्थान हैं जहां फतेहगढ़ के चारों तरफ धार्मिक स्थल बनाए हैं जहां पर अतिक्रमण कर अवैध निर्माण किया जा रहा है।

जहां 2013 से लेकर अभी तक सैकड़ों मकान बनाये गये हैं जो अब बस्तियों मे तब्दील हो गये हैं, जिसकी ख़बरें भी मीडिया में सुर्ख़ियां बनती रही हैं। फतेहगढ़ कस्बे में वन सीमा की 2013 में क्या स्थिति थी और अब 5 सालों में क्या है, यह भी एक बड़ा सवाल है।  

विभाग भी हर तीन सालों मे अधिकारियों की बदली कर तैनाती कर देता है, लेकिन फ़तेहगढ़ में वन परिक्षेत्र अधिकारी को 6 साल एक ही जगह पदस्थ हुए हो गये हैँ। वहीं ज़िम्मेदार अधिकारी केवल जांच की बात कहकर अपना पल्ला  झाड़ लेते हैं, और कार्रवाई के तौर पर एक या दो अतिक्रमण हटा दिए जाते हैं लेकिन फिर यही सिलसिला शुरु हो जाता है।

इनका कहना है...

मामले में वन संरक्षक डी. एस . कनेश का कहना है, कि यह सही बात है कि जिले में 50 हज़ार हेक्टेयर वन भूमि पर अतिक्रमण हुआ है। हम जल्द ही अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही कर रहे हैं।