Loading...
अभी-अभी:

डिंडोरीः राजस्व विभाग, नगर पंचायत एवं पुलिस ने महिला द्वारा 25 वर्षो का अतिक्रमण हटाया

image

Dec 29, 2019

शिवराम बर्मन - डिंडोरी जिले में सरकार के निर्देश के बाद अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रशासन अग्रसर है। इसके तहत हर उस स्थान या भूमि पर किये गये अतिक्रमण को हटाया जा रहा है जो कानून अवैध तरीके से कब्जा किये गये हैं। इसी क्रम में डिंडोरी नगर के मुक्ति धाम में 25 वर्षो से काबिज अतिक्रमण राजस्व विभाग, नगर पंचायत एवं पुलिस की टीम ने हटाया।

नर्मदा के तट मुक्तिधाम में एक महिला द्वारा 4 एकड़ जमीन में अतिक्रमण कर की जा रही थी खेती

तहसीलदार डिंडोरी ने जानकारी देते हुए बताया कि नर्मदा तट के किनारे से लगी हुई मुक्तिधाम में महिला के द्वरा लगभग 4 एकड़ मुक्तिधाम की भूमि में कब्जा करके फसल बोई जा रही थी। मुक्ति धाम की भूमि में कब्जा होने से शव को दफनाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। अब नगर पँचायत मुक्तिधाम का सौन्दर्यीकरण करने जा रही है। वहीं अतिक्रमण करने वाली महिला का रो-रो के बुरा हाल है। महिला अकेली अपने बच्चे के साथ में रहती थी और वहीं खेती करके अपना जीवन यापन करती थी।