Loading...
अभी-अभी:

ऊर्जा मंत्री ने कांग्रेस की तुलना की मेढ़क से कहा आपातकाल यातना अंधेरी रात के समान

image

May 31, 2018

मध्यप्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री पारस जैन इंदौर पहुंचे और यहाँ पर जिला प्रशासन के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान किया कार्यक्रम में कई लोकतंत्र सेनानी और उनके परिजन पहुचे थे इस दौरान पारस जैन ने अपने भाषण में कहा की आपातकाल यातना की अंधेरी रात के समान था।

आपातकाल यातना अंधेरी रात के समान

हर अंधेरी रात के बाद सबेरा जरूर होता हैं उन्होने कहा कि आपातकाल के दौरान निर्दोष नागरिकों के साथ अन्याय और अत्याचार किये गये है वर्षों तक भावी पीढ़ी इस बलिदान को याद करेगी मध्यप्रदेश शासन ने देश में पहली बार लोकतंत्र सेनानियों के दुख-दर्द को समझा और उन्हें सम्मान निधि प्रदान की और ताम्रपत्र भेंट किया।

ग्राम बंद आंदोलन का जिम्मेदार कांग्रेस

मीडिया से चर्चा करते हुए मंत्री पारस जैन ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा 1 जून से 10 जून तक प्रदेश में प्रस्तावित किसान संघठनो के ग्राम बंद आंदोलन को लेकर सरकार के मंत्री ने इस आंदोलन के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार बताया साथ ही उन्होंने कांग्रेस की तुलना मेढक से कर दी।

कांग्रेस चुनावी मेढक की तरह

किसान अंदोलन पर पूछे गए सवाल के जवाब में मंत्री ने आंदोलन को किसानों का आंदोलन बताते हुए कांग्रेस का आंदोलन करार दिया मंत्री पारस जैन ने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा की कांग्रेस चुनावी मेढक की तरह है और चुनाव आते ही कांग्रेस मेंढक की तरह टर्र-टर्र करने लगती है आपको बता दें कि कांग्रेस ने भी किसान आंदोलन को परदे के पीछे से पूरा समर्थन दे रखा है यही वजह है कि अब बीजेपी इस मामले में पालिटिकल माईलेज लेने का प्रयास कर रही है।