Loading...
अभी-अभी:

अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस द्वारा मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

image

May 31, 2018

अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस द्वारा मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम महोदय, नगर पालिका सीएमओ, थाना प्रभारी को नगर पालिका राघोगढ़ के सफाई कर्मचारियों, व वाटर सप्लाई कर्मचारियो की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है।

दैनिक वेतन भोगी/श्रमिक का हो नियमितीकरण

जिसमे मांग की गई है कि ग्वालियर नगर निगम मे 2016 तक के दैनिक वेतन भोगी/श्रमिक को विनियमितीकरण हुआ है उसी तरह यहां पर भी नियमितीकरण हो वार्ड नंबर 14 का ठेका किसी संस्था को दिया है क्या संस्था के सदस्य काम कर रहे हैं अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यगण की सूची एवं ईपीएफ 2015 से कितना कट रहा है एवं कितना बिल भुगतान है एक प्रतिलिपि संगठन को दी जाये।

नई भर्ती के लिए की गई मांग

50 नई भर्ती हो 25 पुरुष एवं 25 महिला हो ज्ञापन सौंपकर के मांग की गई है की हमारी मांगों का निराकरण 24 घण्टे के अदरं नहीं हुआ तो हम काम बंद भूख हड़ताल पर चले जाएंगे जिसकी समस्त जवाबदारी नगर पालिका अधिकारी की होगी।

समस्याओं का निराकरण नहीं होने पर की जायेगी हड़ताल

दरअसल सफाई कर्मचारी काफी समय से अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन देते आए हैं लेकिन इनकी समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया है 24 घंटे के अंदर यदि सफाई कर्मचारियों का वाटर सप्लाई कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो समस्त सफाई कर्मचारीगण व वाटर सप्लाई कर्मचारी काम बंद हड़ताल पर चले जाएंगे जिससे नगर पालिका राघोगढ़ की वाटर सप्लाई व सफाई व्यवस्था अस्त व्यस्त होगी इस मौके पर ज्ञापन देने बडी संख्या में कर्मचारी पहुँचे।