Loading...
अभी-अभी:

डिण्डोरी के बजग थाने में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, जांच में जुटी पुलिस

image

Nov 16, 2018

शिवराम बर्मन - विधान सभा चुनाव 2018 के मद्देनजर आदिवासी जिला डिंडौरी से सटे जिला और राज्य की सीमाओं में पुलिस ने विशेष चेक पोस्ट तैयार किये है जिसके चलते हर आने जाने वाले वाहनों की सघन जांच की जा रही है। इसी दौरान बजाग थाना क्षेत्र में अमोनियम नाइट्रेट से भरे ट्रक को बजाग पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ा जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि ट्रक में भरे बारूद के दस्तावेजों में कई खामियां पाई गई।

वहीं ट्रक ड्राइवर को भी बजाग पुलिस ने अपनी हिरासत में लेकर पूछ ताछ की जिसके बाद विस्फोटक अधिनियम की धारा तहत बजाग पुलिस ने कार्यवाही की। जानकारी के अनुसार ट्रक क्रमांक AP 31 TE 5525 हैदराबाद से 30 टन अमोनियम नाइट्रेट भर कर रायपुर होते हुए सिंगरौली के लिए निकला था। लेकिन डिंडौरी जिले के बजाग थाना क्षेत्र में चेकिंग पॉइंट पर चेकिंग के दौरान ट्रक का रूट और दस्तावेज गलत पाया गया।

वहीं बजाग पुलिस ने जब सघनता से जांच की तो पाया कि ट्रक में भरे बारूद की कीमत 8 लाख रु बताई गई पुलिस को दस्तावेज में भी कई खामियां मिली जिसके बाद बजाग पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ विफोटक अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए जांच शुरू कर दी है बता दें कि चुनाव के मद्देनजर स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद है।