Loading...
अभी-अभी:

सोहागा मिली शराब पीने से दो लोगों की मौत, आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज

image

Nov 16, 2018

रवि गोलय - चांपा के अकलतरा के ग्राम कोटमीसोनार में बुधवार की सुबह शराब पीने के बाद जीवन केंवट और संतोष  केंवट की मौत हो गई थी मामले में जांच के बाद स्पष्ट हो गया कि गांव के ही ईश्वर धुरी ने शराब में सोहागा मिलाया था इस वजह से दोनों की मौत हो गई पुलिस ने आरोपी ईश्वर धुरी को धारा 302 के तहत गिरफ्तार कर लिया है पुलिस के अनुसार जांच में पता चला कि दीपक साहू जिसने पैसों की लालच में शराब दिया था।

दरअसल टीकाराम साहू का विवाद आरोपी ईश्वर प्रसाद धुरी से हुआ था टीकाराम हमेशा ईश्वर धुरी के पिता चमरू घुरी के घर आता जाता था और देर रात तक रूकता था दशहरा के दिन ईश्वर धुरी ने पिता के घर आने की बात कहते हुए टीकाराम के साथ मारपीट किया था मामले की रिपोर्ट टीकाराम ने अकलतरा थाने में दर्ज कराई थी।

इससे क्षुब्ध होकर ईश्वर धुरी ने देशी शराब का पाउच खरीदकर उसमें सोहागा मिलाकर टीकाराम के घर के सामने रख दिया, ताकि शराब पीने के बाद टीकाराम की मौत हो जाए लेकिन टीकाराम साहू का पुत्र दीपक साहू ने कुछ पैसों की लालच में  संतोष व जीवन केंवट को दे दिया जिसे पीने के बाद दोनों की मौत हो गई थी।