Loading...
अभी-अभी:

अगले दो माह में सरवटे बस स्टैंड पर बसों को खड़ी करने की मिलेंगी सुविधाएं : इंदौर निगम आयुक्त

image

Dec 22, 2019

दीपिका अग्रवाल : नागरिक सुरक्षा के मद्देनजर तोड़े गए इंदौर के मध्य क्षेत्र स्थित सरवटे बस स्टैंड पर अगले दो माह में बसों के खड़े होने का सिलसिला शुरू हो जाएगा, यह दावा है इंदौर निगम आयुक्त आशीष सिंह का। आयुक्त का कहना है कि अगले दो माह में भले ही सरवटे बस स्टैंड से बसों का संचालन ना शुरू हो पाए, लेकिन बस स्टैंड पर बसों को खड़ी करने की सुविधाएं शुरू कर दी जाएंगी।

दरअसल, पूर्व में सरवटे बस स्टैंड से 500 से अधिक उपनगरीय बसों का संचालन किया जाता था जिनमें इंटरसिटी बसें भी शामिल थी, लेकिन जर्जर हो चुके सरवटे बस स्टैंड के भवन को नगर निगम ने नागरिक सुरक्षा के मद्देनजर गिरवा दिया था, जिसके बाद नगर निगम ने उसी स्थान पर एक भव्य और आधुनिक बस स्टैंड बनाने की योजना शुरू की थी, जिसके डीपीआर और टेंडर प्रक्रिया के बाद निर्माण कार्य शुरू हुआ था। आर्थिक तंगी और अतिवर्षा की वजह से इस बस स्टैंड के निर्माण का कार्य रुक गया था, जिसे नगर निगम ने अब दोबारा शुरू किया है। 

निगम आयुक्त का दावा है कि अगले दो माह में भले ही सरवटे बस स्टैंड से बसों का संचालन पूर्व की तरह ना हो पाए, लेकिन इस अवधि में बस स्टैंड पर इतना काम कर दिया जाएगा कि वहां बसें खड़ी होना शुरू हो सके। गौरतलब है कि बस स्टैंड के भवन को गिराने के बाद नगर निगम ने शहर के अलग अलग हिस्सों में इस बस स्टैंड को विभाजित कर बसों का संचालन अस्थाई रूप से शुरू किया था, वही बस संचालकों और बस ऑपरेटर एसोसिएशन के द्वारा लगातार नगर निगम से स्टैंड के निर्माण कार्य में तेजी की मांग की जा रही है।