Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियरः वन परिक्षेत्र में धड़ाधड़ हो रही है सागौन की कटाई, वन माफिया पर की कार्यवाई नहीं कर रहा वन विभाग

image

Dec 23, 2019

मोहन बघेल - गुना वन परिक्षेत्र फतेहगढ के बिलखेडा, कलोरा, सिंगापुर, तुमडा, टीली, सरखेडा, ढीमरपुरा, चकलोडा, फतेहगढ में जंगलों में इन दिनों बड़ी मात्रा में सागौन के पेड़ों को काटने का सिलसिला चल रहा है। जंगल में दिन रात कटाई चल रही है। हैरानी की बात तो यह है कि वन विभाग द्वारा तैनात अधिकारी व कर्मचारियों को इसकी जानकारी होने के बाद भी वन माफियों पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिससे जंगलों से सागौन के पेड़ समाप्त होते जा रहे हैं।

राजनैतिक हस्तक्षेप के चलते कोई ठोस कार्यवाही नहीं कर पा रहे वन अधिकारी

विशनुपुरा निवासी जगदीश ने बताया कि इस क्षेत्र में रोजाना बिलखेडा, विशनुपुरा, तुमडा, फतेहगढ वन परिक्षेत्र में जंगलों को सपाट कर कृषि उपयोग के लिए ज़मीन तैयार की जा रही है। वन माफियाओं ने सागवान व अन्य प्रजाति के वृक्ष को काटकर जंगल को मैदान में तब्दील कर दिया है। जंगल में जगह-जगह सागवान की लकड़ियां कटी पड़ी हैं। छोले के मोटे-मोटे पेड़ डले हैं। ग्रामीणों ने बताया कि दिन में वन माफिया के लोग जंगल में कटाई करते हैं। स्थानीय निवासी जगदीश किरार ने बताया कि एक ओर शासन द्वारा जंगलों की सुरक्षा के लिए वन कर्मचारियों को तैनात किया गया है, लेकिन वन विभाग के कर्मचारी व अधिकारी राजनैतिक हस्तक्षेप के चलते कोई ठोस कार्यवाही नहीं कर पा रहे हैं। यदि वरिष्ठ अधिकारियों और ज़िम्मेदार द्वारा अब भी ध्यान नहीं दिया गया तो वो दिन दूर नहीं जब जंगलों की जगह केवल विरान जगह ही नजर आएगी।