Loading...
अभी-अभी:

भावान्तर के भंवर में फंसा किसान, नहीं मिल पाया समर्थन मूल्य

image

May 23, 2018

भावान्तर योजना का लाभ मिलने की चाह में किसानो ने प्याज का स्टॉक कर लिया लेकिन यही चाह अब किसानो के लिए मुसीबत बन गई है किसान ने सोचा कि भावान्तर योजना के कारण प्याज का भाव अच्छा होगा लेकिन ये सोच सिर्फ एक किसान की नही थी सभी ने यही सोच लिया जिसका नतीजा राजपुर मंडी में देखने को मिला।

आज मंडी में प्याज की बम्पर आवक हुई जिस कारण प्याज का भाव टूट गया और मंडी में प्याज 50 रूपये क्विंटल से 450 रूपये तक भाव रहे किसानों की माने तो ये स्थिति भावान्तर योजना के कारण बनी है सीएम ने जहां 8 रूपये समर्थन मूल्य तय किया था वहीं सिर्फ लागत देखें तो 6 से 7 रूपये आती है जबकी आज भाव 50 से 4 रूपये है ऐसे में किसान के लिए ये घाटे का सौदा ही साबित हो रहा है किसानो ने समर्थन मूल्य के चक्कर में माल स्टॉक कर लिया जिस कारण प्याज की बम्पर आवक हुई है किसानों की माने तो इस योजना को अप्रैल में शुरू करना था योजना शुरू करने में देरी हुई है जिस कारण माल का स्टॉक बड़ गया है और किसान अब वही प्याज घर वापस ले जाने को मजबूर हो रहा है। 

दलाल भी मानते है कि आज जो प्याज की हालत हुई है वो सिर्फ भावान्तर योजना के कारण ही हुई है क्योंकि किसान प्याज का स्टॉक कर के बैठे थे जिस कारण अचानक प्याज एक साथ मार्केट में आई है स्टॉक रखने के कारण जहां प्याज में सड़न लगी वहीं बम्पर आवक के कारण भाव गिरा है आज अगर इंदौर मण्डी भी प्याज भेजते है तो 10 क्विंटल पर दलाल को भी 5 हजारों का घाटा उठाना पड़ रहा है ऐसे में खरीदी कैसे करें समझ नही पा रहे हैं।