Loading...
अभी-अभी:

किसान बिना दाम के, नौजवान बिना काम के : कमलनाथ

image

May 2, 2018

कमलनाथ ने बीजेपी पर तीखे शब्दों का प्रयोग करते हुए कहा है कि मध्यप्रदेश के भोले भाले मतदाताओं और जनता को बीजेपी ने झूठ बोलकर धोखा दिया है किसानों को वितरित किए गए मुआवजा और राशि का खुलासा किए बगैर इस चुनावी साल में वितरण किया जा रहा है वहीं कमलनाथ ने बीजेपी की नाकामियों को लेकर एक जुमला भी दिया है किसान बिना दाम के, नौजवान बिना काम के जनता पूछे, फिर शिवराज और मोदी किस काम के। 

बता दें कांग्रेस के नव निर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद कमलनाथ ने आज विधायक दल की बैठक बुलाई। राजधानी भोपाल की होटल लेक व्यू अशोका में आयोजित बैठक में कमलनाथ निर्धारित समय से पूर्व ही पहुंच गए और समय पर बैठक शुुरु करने की बात भी कही। करीब डेढ़ घंटे तक चली इस बैठक में विधायकों से वन टू वन चर्चा भी की गई, वहीं विधायकों से उनके क्षेत्र में क्या अच्छा कर सकते हैं इसके लिए आगामी सात दिनों में सुझाव भी मांगें हैं। प्रदेशाध्यक्ष 

कमलनाथ का कहना है कि सभी विधायकों से चर्चा की है और उनके क्षेत्रों की समस्याओं सहित क्षेत्र में अच्छा क्या कर सकते हैं इसके लिए आगामी 7 दिनों से सुझाव मांगें हैं वहीं महाकौशल संभाग के विधायक मुझसे छिंदवाड़ा आकर मिल सकते हैं सभी विधायकों से चर्चा के लिए एक दिन मुकर्रर कर दिया जाएगा, जिस दिन सभी मसलों पर चर्चा की जाएगी।