Loading...
अभी-अभी:

मंत्री के विकाश यात्रा का सच…..

image

May 2, 2018

विकाश यात्रा के 2 माह बीत जाने के बाद भी नल जल योजना से नही मिला पानी रिपेरिंग के बाद भी टूटे पड़े है पाइप लाइन मंत्री से भारी जिले के अधिकारी।

डिंडोरी जनपद के ग्राम छिंदगांव में पानी की समस्या को लेकर कोहराम मचा हुआ है 2 माह पहले केबिनेट मंत्री ओम प्रकाश धुर्वे के विकाश यात्रा में भी पानी की समस्या को लेकर ग्रमीणों ने मंत्री से शिकायत की थी जिसमे 7 दिनों में नल जल योजना चालू होने की बात कही गई थी।

पी एच ई विभाग ने लाखो रु खर्च करके नल जल योजना में कार्य भी कराया लेकिन आज भी पाइप लाइन टूटे पड़े है मंत्री के विकाश यात्रा 2 माह बीत जाने के बाद भी ग्रमीणों को पीने का पानी भी नसीब नही हुआ मंत्री के आदेश के बाद भी ग्रमीणों की समस्या बनी हुई है जिससे लगता है मंत्री से ज्यादा भारी जिले के अधिकारी है।

डिंडोरी के छिंदगांव् में इन दिनों ग्रमीण बून्द-बून्द पानी को तरसने पर मजबूर है गांव में न ही हेण्ड पम्प है और न ही कुआ है ग्रमीणों का पानी का सहारा नदी ही है जहां से ग्रमीण पीने के पानी से लेकर मवेशियों तक को पानी पिलाते है ग्रामीण जन चिलचिलाती धुप में उबड़ खाबड़ रास्ते से 1 किमी से नदी का पानी लेकर आते हे।

पानी के लिये गांव में नल जल योजना के लिये लाखो रु खर्च किये गए साथ ही लाखो रु रिपेरिंग में खर्च किये गए साथ ही मंत्री के आदेश को भी पी एच ई विभाग किनारा कर दिया जिसके कारण सरकार के लाखो रु खर्च करने के बाद भी ग्रामीणों को पानी के तरसना पड़ रहा है।