Loading...
अभी-अभी:

यूरिया खाद की मांग को लेकर किसानों ने किया चक्काजाम, वाहनों की लग गईं कतारें

image

Nov 18, 2018

राकेश मेवाड़ा - रतलाम जिले के आलोट नगर में किसानों ने  चक्काजाम कर दिया अभी फसलों मैं पानी पिलाने का काम चल रहा है जिसमे यूरिया खाद फसलों में डालने की जरूरत पड़ती है जिसके लिए किसान नगर में स्थित मध्य प्रदेश विपणन संस्था का वेयरहाउस जहां से किसानों को आधार कार्ड पर प्रति व्यक्ति 2 बोरी यूरिया दी जा रही थी आज अचानक खाद गोदाम पर खाद ना मिलने से किसान परेशान हो गए जिसके चलते किसानों ने वेयर हाउस के सामने स्थित रोड पर चक्का जाम कर दिया जिससे मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई देखते ही देखते वहां हजारों की संख्या में लोग एकत्रित हो गए।

किसानों को दी गई समझाइश

स्थिति को बिगड़ते देख आलोट थाने का पुलिस बल मौके पर पहुंचा एवं तहसीलदार ने किसानों को समझाइश दी की आपको यूरिया खाद्य विक्रमगढ़ स्थित सोसायटी पर मिलेगा किंतु लोग नहीं माने और वहीं पर चक्काजाम करते रहे और सड़कों पर लेट गए जब किसान नेता बगदीराम पाटीदार ने लोगों को समझाइश दी की यहां पर चक्का जाम ना करें अब यूरिया खाद विक्रमगढ़ से हमें प्राप्त हो जाएगा तब जाकर मामला शांत हुआ जिसके बाद गोदाम के सामने का मार्ग पुणे सुचारू रूप से चालू हो गया।