Loading...
अभी-अभी:

ब्यावरा में सोसायटी पर चूना, रेत युक्त नकली खाद वितरण करने पर किसानों ने किया हंगामा

image

Oct 30, 2018

दिनेश शर्मा - ब्यावरा की आंदलहेड़ा सोसायटी पर अब किसानो को सरकारी तौर पर मिलने वाले खाद के नाम पर भी ठगा जा रहा है सोसायटी प्रबंधन किसानो को नकली खाद वितरण कर रहा है इस पूरे मामले का खुलासा रविवार को हुआ जब सोसायटी से खाद बीज लेकर अपने खेतो में पहुंचे किसानो ने जेसे ही खाद की बोरी को खोलकर देखा तो उसमें चूना और रेत की मिलावट नजर आई जब किसानो ने खाद को पानी में डाला तो नीचे रेत अपने आप जमा हो गई। आंदलहेड़ा सोसायटी पर किसानो ने नकली खाद मामले को लेकर खासा हंगामा किया। जानकारी के अनुसार सोसायटी प्रबंधन विक्रम कंपनी की सुपर खाद की १५०० बोरियो का वितरण भी कर चुका है। फिलहाल इस मामले की शिकायत ग्रामीणो ने प्रशासनिक अधिकारियो से भी करने की बात कही है।

प्रशासनिक अधिकारियों से की शिकायत

ग्रामीणो की शिकायत पर रविवार को ही कृषि विभाग अधिकारीयो ने भी मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की हालांकि अधिकारियो ने जांच के संबंध में फिलहाल कोई जानकारी नही दी है फिलहाल प्रशासन को इस मामले की गंभीरता से जांच करना चाहिए  प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था आंदलहेड़ा 

सोसायटी के खातेदार किसान - ७४०

निजी गोदाम पर रखा माल संदेह के घेरे में

जानकारी के अनुसार शासन स्तर पर सोसायटी को पहुंचाया जाने वाला सरकारी गोदाम पर ही रखा जाता है लेकिन आंदलहेड़ा सोसायटी का खाद एक निजी गोदाम में रखा हुआ है जिसको लेकर भी ग्रामीणजन संदेह व्यक्त कर रहे है ग्रामीणो की शिकायत पर कृषि विभाग अधिकारी भी मामले की जांच के लिए सोसायटी पहुंचे थे  इस दौरान कृषि विभाग ने खाद बीज के सेंपल लिए साथ ही गोदाम में रखे माल और सोसायटी पर वितरित किए गए माल के रिकार्ड की भी छानबीन की। ग्रामीणो को संदेह है कि सोसायटी प्रबंधन द्वारा नकली माल वितरण किया जा रहा है। फिलहाल प्रशासन को पूरे मामले की गंभीरता से जांच करना चाहिए।

सोसायटी पर गड़बड़झाले के पहले भी सामने आए मामले

उल्लेखनीय है कि आंदलहेड़ा सोसायटी पर पूर्व में भी समर्थन मूल्य खरीदी के दौरान तौलकांटो में गड़बड़झाले के भी मामले सामने आए है फि लहाल ग्रामीणो में प्रबंधन की कार्यप्रणाली के खिलाफ  तीखा आक्रोश व्याप्त है।