Loading...
अभी-अभी:

नरसिंहगढ़ः अतिक्रमण विरोधी मुहिम के चलते पक्के मकानों पर गिरी गाज, प्रशासन हुआ सख्त

image

Dec 18, 2019

सुरेश नागर - राज्य शासन के सख्त निर्देश के चलते प्रशासन द्वारा मंगलवार को सख्ती दिखाते हुए संत जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल से लेकर केंद्रीय विद्यालय की भूमि तक अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाई की गई। इसके अंतर्गत सभी पक्के निर्माण कार्य को नगर पालिका के भारी भरकम अमले और जेसीबी द्वारा मकान के सामने अवैध रूप से बनाई गई पक्की बाउंड्री तथा मकान को तोड़ा गया।

जैन मंदिर के पास वर्षों पुराने बाथरूम को किया जमीदोज

नगर के बीचोबीच सुभाष चौक में जैन मंदिर के पास लगभग 50 वर्ष पुराने बाथरूम को भी अतिक्रमण विरोधी दस्ते द्वारा जेसीबी के माध्यम से तोड़ डाला। जबकि आसपास कहीं पर भी दूसरा बाथरूम दूर-दूर तक दिखाई नहीं देता है। जिससे रहवासियों, दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। शांतिधाम मार्ग पर चली जेसीबी यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए शांतिधाम मार्ग से होकर ब्यावरा भोपाल जाने वाले वाहनों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। जिससे यातायात व्यवस्था भी बाधित हो रही थी।

रजिस्ट्री को छोड़ अवैध मकान के कब्जे को हटाया

इसी को लेकर विभागीय अधिकारी राजस्व सिद्धार्थ जैन द्वारा कुछ दिन पूर्व समझाइश दी, जाकर सभी लोगों के अवैध अतिक्रमण चिन्हित किए गए थे तथा तीन दिन का समय कल तक दिया गया था कि सभी लोग अपना-अपना अतिक्रमण हटा लें, अन्यथा प्रशासन द्वारा हटाना पड़ेगा। मंगलवार को शाम 5:00 बजे एसडीएम की अगुवाई में सभी कर्मचारी अधिकारी की मौजूदगी में जेसीबी से पक्के अतिक्रमण को तोड़ दिया गया। जबकि योजना को अंजाम तक पहुंचाने के लिए राशि की आवश्यकता होती है और वह राशि जो कि नगर पालिका के खाते वर्तमान समय में स्थानीय विधायक की शिकायत पर नगरी प्रशासन विभाग द्वारा सील कर दिए गए हैं। ऐसे में कैसे योजना को अंजाम तक पहुंचाया जाएगा।

चंपी मोहल्ले का अतिक्रमण भी बगैर योजना के तोड़ा गया

बीते 6 माह पूर्व प्रशासन द्वारा चंपी चौराहे से लेकर भारतीय बिल्डिंग तक के पक्के मकानों को   तोड़ा गया, जो आज भी टूटे पड़े हुए हैं तथा उनके सामने कई दिनों तक नाली भी टूटी पड़ी रही। पक्के मकान तोड़ने के बावजूद उनके सामने रोड व नाली भी बनाया जाना चाहिए था, परंतु प्रशासनिक लापरवाही के चलते ऐसा कुछ नहीं किया गया, जो अभी भी रोड खराब पड़ी हुई है। जबकि प्रशासन को चाहिए कि जितना अतिक्रमण तोड़े उसके सामने पक्का रोड बनाए जाने की आवश्यकता है। जानकारी के अनुसार चंपी चौराहे से लेकर सूरजपोल तक के रोड का चौड़ीकरण होना था जो अभी तक नहीं हो पाया। बताया जाता है कि उक्त चौड़ीकरण कर रोड बनाए जाने का प्रस्ताव भी शासन द्वारा स्वीकृत किया जा चुका है जिसे प्रशासन द्वारा मूर्त रूप दिए जाने की आवश्यकता है।