Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर में प्रेस्टीज प्रबंधन संस्थान करने जा रहा है तीन दिवसीय 10वीं अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन

image

Jan 4, 2019

धर्मेन्द्र शर्मा - ग्वालियर में प्रेस्टीज प्रबंधन संस्थान तीन दिवसीय 10वीं अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन करने जा रहा है इस साल होने वाली 10वीं अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का  विषय डिजिटल स्ट्रेटिजीस  फॉर ऑर्गेनाइजेशन सक्सेस (संगठनों की सफलता के लिए डिजिटल रणनीतियाँ) विषय पर आधारित रहेगा कॉन्फ्रेंस का शीर्षक वर्तमान दौर में व्यवसायिक जगत एवं उस में हो रहे संगठनात्मक पहलुओं में परिवर्तनों और भविष्य में संभावना को मद्देनजर रखते हुए सुनिश्चित किया गया है।

इसके अलावा इस कांफ्रेंस में कई पहलूओ जैसे मार्केटिंग, फाइनेंस, अकाउंटिंग, इकोनॉमिक्स, मानव संसाधन प्रबंध,  सूचना एवं प्रौद्योगिकी एवं सामान्य प्रबंधन पर आधारित विषय होंगे जिससे शिक्षाविदों, शोधार्थियों एवं उद्योग जगत से आए प्रतिभागियों को एक अंतरराष्ट्रीय मंच मिलेगा कार्यक्रम के दौरान 10वीं अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस के आयोजन के मुख्य उद्देश्य एवं कॉन्फ्रेंस की विस्तृत जानकारी देते हुए प्रैक्टिस प्रबंधन संस्थान के निदेशक डॉ. एस एस भाकर ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि प्रेस्टीज प्रबंधन संस्थान शोध कार्यों में गुणवत्ता, शोध के प्रति रुझान एवं सामाजिक शोध कार्यों के प्रति हमेशा प्रोत्साहित करता आया है साथ ही शोध कार्यों के लिए हमेशा सही माहौल को संसाधन उपलब्ध कराता रहा है इस कांफ्रेंस के जरिए देश विदेश से आए प्रतिभागियों को एक दूसरे से परिचय एवं तालमेल बैठाने का मौका प्रदान करना है जिससे भविष्य में भी अपने लिए नए अवसर प्राप्त कर सकें।