Loading...
अभी-अभी:

रीवाः किसान आक्रोश आंदोलन का नेतृत्व करने रीवा पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

image

Nov 5, 2019

धीरेन्द्र तिवारी - मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान ने रीवा में मुख्यमंत्री कमलनाथ को चेहरे व दिल का काला बताया। किसान आक्रोश आंदोलन का नेतृत्त्व करने रीवा पहुंचे श्री चौहान सेमरिया स्थित पटना गांव में मृतक किसान वंशपति साहू के घर जाकर उसके परिवार को सांत्वना दी। इसके बाद शिवराज सिंह चौहान  कमिश्नर कार्यालय स्थित चल रहे आंदोलन में शामिल हुए। माइक पर आते ही शिवराज सिंह ने कमलनाथ सरकार पर निशाना साधा और हजारों लोगों के कमिश्नर कार्यालय के सामने ही बैंकों की वसूली नोटिस व बिजली के बिल का होलिका दहन की।

किसानों को बर्बाद करने का कांग्रेस सरकार पर लगाया आरोप

विंध्य की धरा में जनता  को प्रणाम करते हुए पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि विंध्य की जनता ने सही निर्णय लिया था और रीवा ने तो आठ में से आठों विधानसभा सीटें भारतीय जानता पार्टी को दी। विंध्य की जनता ने पहले ही तय कर लिया था कि कांग्रेस और कमलनाथ की सरकार आ गई तो तबाह और बर्बाद कर देगी।  पूर्व सीएम ने कहा कि वो जहां भी जाते हैं हर जगह लोग रोते हुए मिलते हैं और कहते हैं कि इस सरकार ने तबाह और बर्बाद कर दिया। बिजली बिल को लेकर शिवराज सिंह ने कहा कि सम्बल योजना के हितग्राहियों को 200 रूपए के बिल आते थे, लेकिन अब 66 हजार के बिल थमाये जा रहे हैं। उन्होंने एक मुठ्ठी फसल हाथ लेकर कहा, कांग्रेसियों जा कर खेत में देखो फसल तबाह हो गई है। नुकसान की कोई खबर नहीं है इसलिए एक बार सब सुन ले धरना देंगे और जब तक सर्वे की घोषणा नहीं होगी तब तक नहीं उठेंगे अत्याचार  सहन नहीं करंगे राहत के लिए सर्वे चाहिए अगर राहत नहीं मिली तो जनता सड़को पर लड़ाई लड़ेगी।