Loading...
अभी-अभी:

पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी का अस्थि कलश 22 अगस्त को लाया जाएगा ग्वालियर

image

Aug 21, 2018

विनोद शर्मा : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का अस्थि कलश 22 अगस्त को ग्वालियर लाया जाएगा। परिजन दिल्ली से विशेष विमान से दोपहर 1 बजे विमानतल पर उतरेंगे। वहां से अस्थि कलश एक रथ पर रखकर शहर के लिए रवाना होगा। पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटलबिहारी वाजपेयी को शहरवासी 22 अगस्त को फूलबाग मैदान पर आयोजित सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा में अपने श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा अब शाम 5.30 बजे से होगी। पहले इसका समय 5 बजे से रखा गया था। सभा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। 

कलश यात्रा के संदर्भ में ग्वालियर के सांसद और केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मंगल वाटिका में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की बेहद बैठक ली और बैठक में श्रद्धेय स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी  जी की कलश यात्रा व श्रद्धांजलि सभा के संदर्भ में शहर व ग्रामीण के कार्यकर्ताओ को दिशा निर्देश दिए। सम्भावना है कि सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा में शिरकत करने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान महाराज बाड़ा स्थित गोरखी स्कूल आैर शिंदे की छावनी कमल सिंह का बाग स्थित अटलजी के पैतृक निवास पर जा सकते हैं। 

हालांकि जिला प्रशासन के पास अभी इस संबंध में कोई अधिकृत कार्यक्रम नहीं आया है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी  का अस्थि कलश को लेकर परिजन दिल्ली से विशेष विमान से दोपहर 1 बजे विमानतल पर उतरेंगे। वहां से अस्थि कलश एक रथ पर रखकर शहर के लिए रवाना होगा। रथ डीडीनगर, पिंटो पार्क, गोला का मंदिर, रेलवे स्टेशन रोड, सिटी सेंटर, माधवनगर, चेतकपुरी, इंदरगंज, दाल बाजार, नया बाजार, दौलतगंज, बाड़ा होते हुए मुखर्जी भवन पहुंचेगा। वहां से जनकगंज, नई सड़क, गस्त का ताजिया, फालका बाजार, शिंदे की छावनी, पड़ाव होते हुए शाम 4 बजे फूलबाग श्रद्धांजलि सभा मंच पर पहुंचेगा। श्रद्धांजलि सभा के बाद कलश मुखर्जी भवन में दो दिन के लिए रखा जाएगा। यहां से 24 को सुबह अस्थि कलश को बानमोर, मुरैना के लिए रवाना कर देर शाम चंबल नदी में प्रवाहित किया जाएगा।