Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियरः पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एक दिवसीय प्रवास पर पहुंचे ग्वालियर

image

Nov 30, 2019

धर्मेन्द्र शर्मा - पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एक दिवसीय प्रवास पर आज ग्वालियर पहुंचे। रेल्वे स्टेशन पर उनका कांग्रेसियों ने जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने पार्टी छोड़ने की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि मैं एक जनसेवक और क्रिकेट का प्रेमी हूं, तीन महीने पहले ट्विटर हेंडिल पर लिखा था, किसी ने देखा और वायरल कर दिया। सिंधिया ने कहा कि मैं कांग्रेस का कार्यकर्ता और सिपाही हूं और जमीन पर जनसेवा का कार्य करता हूं और करता रहूंगा। बेवजह बवाल हो गया, उन्होंने साफ कहा कि वे कांग्रेस छोड़कर कहीं नहीं जा रहे।

महाराष्ट्र के गठबंधन सरकार पर बोले महाराष्ट्र में नया इतिहास बनायेगी

वहीं महाराष्ट्र के प्रभारी रहे सिंधिया का वहां की गठबंधन सरकार पर कहना था कि महाराष्ट्र में तीनों दलों की विकास अघड़ी सरकार बनी है, जो महाराष्ट्र के विकास और प्रगति को शिखर पर पहुंचाएगी। सिंधिया ने कहा यह गठबंधन राजनीति का नहीं बल्कि महाराष्ट्र और वहां की जनता के विकास का और प्रगति के लिए है और उद्धव ठाकरे, राष्ट्रवादी कांग्रेस और कांग्रेस मिलकर महाराष्ट्र में नया इतिहास बनायेगी।