Loading...
अभी-अभी:

पूर्व क्रिकेटर मनोज प्रभाकर फरार घोषित, स्थायी गिरफ्तारी का वारंट जारी

image

May 16, 2018

इंदौर जिला कोर्ट ने चिटफंड कंपनी के नाम पर लोगों से पैसा लेकर धोखाधड़ी के मामले में पूर्व क्रिकेटर मनोज प्रभाकर को फरार घोषित कर स्थायी गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया। हालाँकि प्रभाकर पहले हाजिर होकर जमानत करवा चुके हैं, लेकिन बाद में पेशी पर हाजिर नहीं होने पर कोर्ट ने कई बार गिरफ्तारी वारंट जारी किए। फिर भी हाजिर नहीं होने पर स्थाई वारंट जारी किया गया है। 

स्थायी गिरफ्तारी वारंट मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी केशव सिंह ने जारी किया। प्रभाकर ने एक दशक पहले इंदौर में भी चिटफंड कंपनी खोली थी किंतु लोगों से लाखों रुपए लेने के बाद बिना चुकाए कंपनी बंद हो गई। कई लोगों की शिकायत पर थाना जूनी इंदौर ने प्रभाकर के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दायर कर जिला कोर्ट में चालान पेश किया था। उसके बाद वे समन पर जिला कोर्ट में हाजिर होकर जमानत करवा चुके हैं। उसके बाद की पेशियों में नहीं आए। इसके लिए कोर्ट ने पहले गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। 

प्रभाकर के वकील अजय उकास के मुताबिक अब उनके बयान होना हैं। उन्होंने कोर्ट को अवगत करा दिया है कि आरोपी उनके संपर्क में नहीं है। इस पर कोर्ट ने प्रभाकर को फरार घोषित कर स्थायी वारंट जारी कर दिया है।