Loading...
अभी-अभी:

देश के रक्षक बनकर, ठग रहे भोली भाली जनता को

image

May 15, 2018

शहर में भोलीभाली जनता को लूटने के लिए ठग हमेशा ही नए नए हथकंडे अपना रहे है लेकिन इस बार बदमाशों ने देश कि रक्षा करने वाले जवानों के नाम पर ही आम लोगों को ठगना शुरू कर दिया है और ठगने के लिए बाकायदा सोशल मिडिया का सहारा लिया जा रहा है ओलेक्स साइड पर आर्मी का जवान बनकर फोन बेंचने के नाम पर हज़ारों रुपय कि ठगी की शिकायत करने अलग-अलग थाना क्षेत्र के 3  युवक-युवती शिकायत करने एसपी ऑफिस पहुंचे। 

बढ़ते हाईटेक मोबाईल की दुनिया में हर कोई ज्यादा से ज्यादा महंगे और स्मार्ट फ़ोन रखना चाहता है लेकिन हर कोई नया फ़ोन नहीं खरीद सकता इसलिए सेकेण्ड हेंड फ़ोन के लिए सोशल मिडिया साइड का सहारा लेता है लेकिन एक जरा सी भी असावधानी जेब पर वार कर सकती है और ऐसे ही मामले इंदौर में देखने को मिले है।

जहाँ राजस्थान और जबलपुर में खुद को आर्मी अफसर बताकर ऑनलाइन ठगी करने वाली गैंग ने 3 लोगों को सस्ते मोबाईल देने के नाम पर कोरियर सर्विस और लेट फीस के नाम पर हज़ारो रुपय कि चपत लगाई है इंदौर के रहने वाले सीमा शर्मा, योगेश पंवार, श्रेया को एक ही तरह के फ़ोन आए और ये तीनो ही ठगा गए दरअसल इन्होने ओलेक्स साइड्स जहाँ पर यूज़्ड फ़ोन ऐसे कई घरेलू सामान बिकते है इसके लिए साइड पर फ़ोन के लिए एड देखा और कॉन्टेक्ट किया।

तीनो से ही ऑनलाइन ठगौरे ने कभी राजस्थान का आर्मी आफिसर प्रेम सिंह बनकर तो कभी जबलपुर का आर्मी जवान बनकर लोगों का ठगा पहले तीनो से फ़ोन पर कॉन्टेक्ट किया उसके बाद घर पर फ़ोन डिलेवर होने का कहकर एडवांस में 6 हज़ार से 10 हज़ार तक जमा करवा लिए और इसके बाकयदा इसके लिए बैंक अकॉउंट नंबर भी दिया।

अब लेट फीस और रास्ते में फ़ोन डिलेवर होने का कहकर किसी से 25 तो किसी से 60 हज़ार तक अकॉउंट में डलवा लिए और अब रुपय ऐठ कर अनजान बन गए है शिकायत पर डीआईजी ने जल्द से जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए है और साथ ही ये भी जाँच करने की बात कही है कि आर्मी के नाम पर ठगी करने वालो को जल्दी पकड़ा जाएगा।