Loading...
अभी-अभी:

ठंड ने बरपाया अपना कहर, खेतों में जमी बर्फ ने फसलों को किया तबाह

image

Dec 30, 2018

अंकित जैन : गौतमपुरा देपालपुर क्षेत्र में ठंड ने अचानक अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है बीते 2 दिन से  क्षेत्र में लगभग सभी गांवो में किसानों के खेत की मेड़ों और फसलों पर बर्फ की परत जम रही है जिससे फसले बर्बाद होने लग गई है। 

बता दें कि पिछले दो दिनों से गौतमपुरा क्षेत्र में इस मौसम की सबसे सर्द रात रही जिसमें पारा लुढ़ककर 6 डिग्री तक पहुंच गया। इधर किसानों ने सुबह 7:00 बजे तक अपने खेतों में फसलों के ऊपर बर्फ की चादर जमी देखी इस कहर ढा रही ठंड ने किसानों की फसल को पूरी तरह चौपट कर दिया है क्षेत्र में इन दिनों गेहूं चने बटले और आलू की जमकर खेती की गई है परंतु इस कड़ाके की ठंड ने सारी फसलों को चौपट कर दिया है।

गौतमपुरा सहित ग्राम पाडलिया, रुणजी, फुलान अम्बालिया, आदि गांवो के किसानों का कहना है कि चने बटले आलू ओर गेंहू क्षेत्र में सबसे ज्यादा बो रखे थे परंतु इस बे रहम ठंड ने सारी फसलों को चौपट कर दिया है अब कोई उम्मीद नही है कि इस बार हमारी फसल उग आएगी नई  सरकार से उम्मीद है के जल्द सर्वे करवाया जाए और हमे कुछ राहत दी जाए ।  ग्राम फूलान अम्बालिया के सरपंच अनिल पंड्या ने बताया कि फुलान व अम्बालिया क्षेत्र में किसानों की फसलों के हाल बहुत खराब हो चुके हैं। क्षेत्र में आलू, चना व बटले की लगभग 60% फसल नष्ट हो चुकी है अगर इस ठंड का कहर थमा नहीं तो सारी फसल कुछ ही दिनों में खत्म हो जाएगी इस कहर ढा रही ठंड ने किसानों को चिंतित ओर परेशान कर दिया है कुछ दिन पहले जो फसलें खेतों में लहरा रही थी वह आज इस ठंड के कारण बर्बाद होने की कगार पर है ।