Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर से दिल्ली जाने वाली मालगाढ़ी पटरी से उतरी

image

Apr 26, 2019

विनोद शर्मा : ग्वालियर से दिल्ली की ओर जाने वाली मालगाडी बिरला नगर स्टेशन के पास मे पटरी से उतर गई। जिससे मालगाडी के तीन डिब्बे क्षतिग्रस्त होकर पटरी पर आ गए। इस दौरान भोपाल से दिल्ली की ओर जाने वाली भोपाल एक्सप्रेस का इंजन पटरी पर मौजूद डिब्बों से टकरा गया हालांकि कोई जनहानि तो नही हुई लेकिन एक बडा हादसा टल गया।

दरअसल रात तकरीबन 3 बजे मालगाडी ग्वालियर से दिल्ली जा रही थी। उसी दौरान बिरला नगर रेलवे स्टेशन के समीप गाडी के तीन डिब्बे क्षतिग्रस्त होकर पटरी पर आ गए। इसी बीच पीछे आ रही भोपाल एक्सप्रेस को वकायादा रवाना होने के लिए सिग्नल था गाडी जा रही थी इसी दौरान गाडी के चालक को कुछ दिखा चुंकी गाडी की स्पीट कम थी।

बता दें कि लिहाजा चालक नवीन ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए जिससे गाडी रुक तो गई। लेकिन इंजन का आगे का हिस्सा पटरी पर मौजूद मालगाडी के डिब्बो से टकरा गया। जिससे इंजन क्षतिग्रस्त हो गया और गाडी के ड्राइवर को चोट आई लेकिन गाडी के ड्राइबर की सूझबूझ से कई यात्रियो की जाने बच गई। यात्रियों को एक तेज झटका लगा और और ट्रेन में अफरा तफरी मच गई। ट्रेन में सवार यात्री कुछ समझ नहीं पाए कि आखिर क्या हुआ है। बाद में ट्रेन को दूसरे इंजन से ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर लाया गया जो अभी भी स्टेशन के प्लेट फार्म 4 पर खडी है।

ट्रेक बाधित होने के कारण ग्वालियर भोपाल और ग्वालियर से दिल्ली को जाने वाली सभी गाडियो को खडा कर दिया गया है। यातायात बंद होने से यात्रियो को परेशान होते देखा जा रहा है। भोपाल एक्सप्रेस के यात्रियो की हालत तो यह है कि उनको पीने तक का पानी नसीब नही हो पा रहा है। इतने बडे हादसे के बाद भी रेलवे के अधिकारी फिलहाल कुछ भी वोलने को तैयार नही है।